किसान के खेत से सिंचाई हेतु लगे दो पंप को अज्ञात चोरों ने की चोरी
अनूपपुर
24 दिसंबर 2021 कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बेल़ापार (पिपरिया) में विगत रात्रि खेतों में लगी फसलों को सीचने हेतु लगाए गए अलग-अलग स्थानो मे लगे दो पंप को देर रात अज्ञात चोरों द्वारा बिजली तार एवं पाइप काटकर पंप को चोरी कर ले गए जिसकी रिपोर्ट कोतवाली अनूपपुर में कृषकों द्वारा की गई इस संबंध में ग्राम बेलापार,ग्राम पंचायत पिपरिया निवासी राममित्र पिता बाबूलाल राठौर ने बताया कि उसकी खेत में स्थित कुआं में 3 एचपी का सीआरआई पंप खेतों की सिंचाई हेतु लगाया रहा वही ग्राम वेला निवासी ही रामप्रकाश पिता किशोरी यादव ने दो एचपी का पंप खेतों में लगी फसल को सिंचाई करने हेतु तिपान नदी में लगाया रहा उक्त दोनों पंप 24 दिसम्बर की सुबह देखने पर स्थल पर नहीं मिले दोनों पंपों मे लगे तार एवं पाइप को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर ले जाने पर कृषकों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है,ज्ञातव्य है कि कृषकों द्वारा अपने खेतों में लगाए गए विभिन्न तरह की फसलों की सिंचाई हेतु सिंचाई संसाधनों के साथ देर रात तक पम्पो के माध्यम से सिंचाई की जाती है जिस पर अज्ञात चोरों द्वारा नजर रखते हुए चोरी की वारदात करने में सफल हो जाते हैं कृषकों के खेतों में लगी विद्युत पंपों की चोरियां निरंतर बढ़ने से कृषक परेशान हैं वहीं कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।