आयोजित हुआ प्लाग रन बांटे गए प्रमाण पत्र स्वच्छता का दिया संदेश
अनूपपुर/भालूमाडा
मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के निर्देश पर 25 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए आम लोगों में स्वच्छता जागरूकता का संदेश देने के लिए प्लाग रन का आयोजन किया गया था इसी कड़ी में पसान नगर पालिका में भी प्लाग रन का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से किया गया।
जिसमें जमुना कॉलरी कोऑपरेटिव बाजार से नगरपालिका कार्यालय तक एवं भालूमाडॉ कोतमा कालरी में मजदूर चौक से नगर पालिका कार्यालय तक प्लाग रन किया गया जिसमें जमुना में लगभग 60 लोग एवं भालूमाडॉ में लगभग 60 लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई रन के दौरान सभी के हाथों में थैला था और रास्ते में जो भी पन्नी कचड़ा नजर आया उसे थैले में भरकर डस्टबिन में डालते गए इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी छात्र जन सफाई कर्मी पत्रकार सभी लोगों ने इस स्वच्छता जागरूकता में अपना सहयोग प्रदान किया।
प्लाग रन का समापन नगरपालिका कार्यालय में हुआ जहां पर प्लाग रन में शामिल लगभग 40 लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पन्नी डिस्पोजल का उपयोग न करने एवं घर से निकले हुए कचरे को डस्टबिन में रखना दुकानदारों के द्वारा सड़क पर कचरा ना फेंकना साथ ही साथ कोरोना बचाओ की सावधानी से अवगत कराया गया तत्पश्चात दोपहर 1:00 से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका कार्यालय में देखा व सुना गया।
उक्त कार्यक्रम में पसान सीएमओ उपाध्यक्ष पार्षद नगर पालिका कर्मचारी जनप्रतिनिधि स्पोर्ट्स पर्सन पत्रकार छात्र सफाई कर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे।