अज्ञात ट्रेन से कटा अधेड़ वारिसान ना होने पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता ने किया अंतिम संस्कार
अनूपपुर/कोतमा
24 दिसंबर 2021 को जीआरपी थाना अनूपपुर अंतर्गत रेलवे स्टेशन कोतमा के स्टेशन मास्टर द्वारा 21 दिसंबर की शाम इस आशय की सूचना दी कि कोतमा रेलवे यार्ड के पास एक 40-45 वर्ष के लगभग का अज्ञात पुरुष अज्ञात ट्रेन से गर्दन से कटकर म्रत स्थिति में पड़ा है जिस सूचना पर जीआरपी प्रभारी अनूपपुर पी डी पयासी आरक्षक वृंदावन सिंह के साथ मौके में पहुंचकर मृतक के शव का देर रात पंचनामा कर कोतमा शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सक से पीएम कराया गया, इस दौरान अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु समस्त स्रोतों से जानकारी एकत्रित की गई किंतु अज्ञात मृतक की पहचान न होने पर उसके शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव परीक्षण कक्ष के फ्रिजर में सुरक्षित रखा गया जिसे वारिसान न मिलने के कारण शुक्रवार की सुबह मुक्तिधाम अनूपपुर में नगरपालिका अनूपपुर की जेसीबी एवं सफाई कर्मचारियों के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल, आर पी प्रभारी पी डी पयासी,आरक्षक वृंदावन सिंह की उपस्थिति में पूरे हिंदू रीति रिवाज से मृतक के शव को दफना कर अंतिम संस्कार किया गया।