शासकीय भूमि पर भू माफिया का अवैध निर्माण, स्थगन के बाद भी प्रशासन को खुली चुनौती

शासकीय भूमि पर भू माफिया का अवैध निर्माण, स्थगन के बाद भी प्रशासन को खुली चुनौती


अनूपपुर

जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम वेंकट नगर स्थित मध्यप्रदेश शासन की खाली पड़ी शासकीय भूमि पर भू माफिया रोहित जयसवाल द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण कार्य स्थगन आदेश के बावजूद भी नहीं रुकवाया जा रहा निर्माण कार्य, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं।    

*भू माफियाओं को प्रशासन की खुली छूट*

 ग्राम वेंकट नगर स्थित शासकीय आराजी मध्यप्रदेश शासन की भूमि खसरा नंबर 284 रखवा 0.0 93 हेक्टेयर पर भू माफिया रोहित जयसवाल पिता गणेश जयसवाल निवासी वेंकटनगर द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार सराफ जैतहरी द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर को पत्र के माध्यम से की गई है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव सराफ ने बताया कि हमारी भाजपा सरकार के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी का स्पष्ट प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश है कि भू माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे में तहसीलदार जैतहरी द्वारा रोहित जयसवाल भूमाफिया को दिया जा रहा संरक्षण जिससे वह अवैध निर्माण कार्य स्थगन आदेश के बावजूद भी कर रहा है समझ से परे है

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव सराफ ने बताया कि वर्तमान में उक्त भूमि मध्य प्रदेश शासन दर्ज होने से पूर्व 1976 तक उनके पिता स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सोनी के नाम 32 बाई 55 फुट खसरे में दर्ज अभिलेख है जिसे उनके पिताजी ने दिनांक 05-06- 1951 को तत्कालीन मकान मालिक भूस्वामी एवं कब्जे दार श्यामसुंदर सोनी से लिया था जिसका विधिवत विक्रय पत्र मौजूद है एवं खसरे में बेची नाम लेख दिनांक 05-06-1951 तदादी55 रू दर्ज है जिसकी विधिवत लिखा पढ़ी मौजूद है  क्रय दिनांक से वर्तमान समय तक लक्ष्मी नारायण सोनी एवं उनकी मृत्यु पश्चात उनके पुत्र उक्त मकान एवं बाड़ी पर काबिज होकर निवासरत रहे बारिश में कच्चा मकान गिर गया और वर्तमान में जैतहरी में निवासरत है इसका लाभ उठाकर भू माफिया रोहित जयसवाल खाली पड़ी मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर अवैध भवन निर्माण कार्य कर रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में भी शिवकुमार सराफ द्वारा तहसीलदार को की गई थी  जिस पर उन्होंने पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर 248 के तहत दिनांक 21-06- 21 को स्थगन आदेश जारी किया था परंतु अतिक्रमण किए जा रहे स्थल से निर्माण सामग्री  ईट रेत गिट्टी आदि नहीं हटवाए और ना ही रोहित जयसवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हुए उसे शासकीय भूमि से बेदखल किया ऐसा प्रतीत होता है कि तहसीलदार भूमाफिया  के प्रभाव में आकर उसे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की खुली छूट दे रखी है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिव कुमार सराफ ने बताया कि यदि जल्द ही तहसीलदार एसडीएम या कलेक्टर महोदय द्वारा इस पूरे मामले में कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है और रोहित जयसवाल  के द्वारा किए जा रहे शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य को बंद नहीं करवाया जाता और उसे बेदखल करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती तो इस पूरे मामले में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हें यथास्थिति से अवगत कराया जाएगा एवं भू माफियाओं के खिलाफ उनकी सख्त कारवाही करने की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने का उनसे आग्रह किया जाएगा ताकि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करें जिससे भू माफियाओं से आम जनता को निजात मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget