स्वच्छता अभियान राम भरोसे, साफ सफाई पर लगा ग्रहण, बजबजा रही है नालियां
इंट्रो- नपा पसान स्वच्छता अभियान की खुली पोल वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था चरमराई, देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत सपने को सपनों को किया जा रहा चकनाचूर, साफ सफाई के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए हो रहे खर्च और नगर में डस्टबिन का अता पता नहीं
अनूपपुर/कोतमा
एक ओर देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन का सपना संजोए बैठे हैं और लाखों करोड़ों रुपए स्वच्छ भारत मिशन पर खर्च किए जा रहे हैं किंतु अनूपपुर जिले की नगर पालिका पसान क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के सपने को चकनाचूर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।नपा.पसान स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाल कर नगर के लोगों को स्वच्छता का संदेश देते फिरती है परंतु नगर पालिका पसान क्षेत्र अन्तर्गत भालूमाडा़ में वार्ड क्रमांक 9 से 18 मुख्य सड़क मार्गो की गलियों में जगह जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। नगर के चारों ओर फैली गंदगी नगर पालिका स्वच्छता पखवाड़ा की पोल खोल रही है भालूमाडा़ क्षेत्र नपा. के 10 वार्ड आते है नगर पालिका प्रशासन द्वारा साफ सफाई हेतु लगभग 56 सफाई कर्मचारी भालूमाडा़ क्षेत्र में मात्र नियुक्त कर रखे हैं और हवा में साफ सफाई का कार्य चल रहा है इतने साफ सफाई कर्मचारी नियुक्त होने के बाद भी जहाँ नगर के कस्बे में कई कई दिनों तक कूड़े कचरे का ढेर लगा रहता है जिससे मुख्य सड़क मार्ग गली मोहल्ले में पड़े कूड़े कचड़े पर सूअरों का आतंक बना रहता और कूड़े कचरे की गंदगी पर 24 घंटे सूअर लोटते रहते हैं, ऐसे में नगर पालिका प्रशासन की साफ सफाई व्यवस्था पर जरूर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं यह कैसा स्वच्छ भारत मिशन।
*स्वच्छ भारत मिशन उड़ाई जा रही धज्जियां*
नगर पालिका पसान के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ रामसेवक हलवाई एवं अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता भले ही स्वच्छता अभियान पखवाड़ा रैली बैंड बाजा के साथ निकाल कर जागरूकता रैली समाजसेवी संस्थाओं के साथ सेल्फी खिंचवा निकाल कर स्वच्छता का संदेश देती हैं।लेकिन नगरपालिका पसान के भालूमाडा़ संतोषी दफाई ,पीली दफाई , हालो ब्लॉक, सुंदर नगरी, स्टॉप कॉलोनी, 3 नंबर दफाई,गेट फाइट, ईटा दफाई पर फैली गंदगी जिंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा हैं। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के 56 सफाई कर्मचारी नाम मात्र के नियुक्त हैं नगर पालिका परिषद जिस वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि को साफ सफाई देखरेख की जिम्मेदारी उनके हाथों में सौंपी है जबसे साफ सफाई स्वच्छता अभियान पर भर्रे साही मचा रखी है कुछ अपने चेहते सफाई कर्मचारियों को घर बैठे पूरी हाजिरी भरी जाती है। और उसके एवज में सफाई कर्मचारी से गुपचुप तरीके से पर्दे के पीछे रहकर मुफ्त में हाजिरी भरने के चक्कर में एक जनप्रतिनिधि हर महीने कर्मचारियों से पैसा ले रहा है,जिससे सभी वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहने की वजह गंदगी के ढेर में तब्दील हो गई।
*वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था दूरस्थ का जिम्मा दो के हाथों में*
नगर पालिका परिषद पसान अंतर्गत भालूमाडा़ क्षेत्र में कालरी श्रमिकों की कॉलोनी में साफ-सफाई व्यवस्था का जिम्मा एक ओर एसईसीएल कंपनी कई लाखों रुपए का टेंडर वर्क आर्डर ठेकेदार को देकर साफ सफाई का ठेका दे रखी है वही नगर पालिका परिषद पसान भी उन्हीं जगहों पर साफ-सफाई करने का हुंकार भर्ती है किंतु साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दो एजेंसियों के होने के बाद भी जमीनी स्तर पर साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
*समुदायिक भवन आगनबाडी इर्द गिर्द कचरे का ढेर, कूड़ेदान कूड़े कचरे से फुल*
स्वच्छ भारत के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है कॉलोनी में बने कूड़ेदान कचड़े फुल पड़े हैं वार्डो के तिराहे चौराहे पर व समुदायिक भवन आंगनवाड़ी केंद्र के सामने कचरे के ढेर लगे हुए हैं लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है, सड़कों के दोनों ओर प्लास्टिक की थैलियां ही थैलियां नजर आती है नालिया कचरे से गज गज भरी हुई नजर आती है चारों ओर फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है लोगों को नई नई बीमारियां जन्म ले रही है आज नगर पालिका प्रशासन कूड़े कचरे व गंदगी को समय पर न उठवा कर स्वयं बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है।नगर पालिका द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का कीटनाशक दवाइयों का क्रय विक्रय किया जाता है,किंतु बागों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं होता।वैसे तो नगर पालिका प्रशासन नगर की साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त लाख दावे करती है कचड़ा कलेक्शन वाहन 4 एंव ट्रैक्टर 6 साफ सफाई के कार्यों में लगे हैं लेकिन वार्डों में फैली गंदगी को उठाने वाला कोई नहीं।