शराब के नशे में युवक को पेट मे मारा चाकू, 9 टांके लगे, जिला अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी थानांतर्गत ग्राम मनोरा में 30 दिसंबर की शाम 7 बजे के लगभग प्रजापति आटा चक्की के पास अशोक प्रजापति पिता नत्थू लाल प्रजापति उम्र 26 वर्ष थे तभी गांव में में रहने वाला दशरथ चौधरी शराब के नशे पर वहाँ पर आया और गाली गलौच करने लगा गंदी गंदी गालियां देने पर अशोक प्रजापति ने मना किया तो दशरथ चौधरी गुस्से में आकर जेब से चाकू निकाल कर पेट मे हमला कर दिया जिससे अशोक बुरी तरह घायल हो गया तभी आशीष प्रजापति जो कि घायल व्यक्ति का भाई था बीच बचाव करने आया तो वह उस पर भी हमला कर दिया जिससे पीठ में कोट चाकू की वार से फट गया मगर चाकू शरीर पर नही लगा घायल को तुरंत जैतहरी थाना को सूचना देने के बाद जिला अस्पताल में रात 9.30 पर भर्ती कराया गया घायल अशोक को पेट मे 9 टांके लगे हैं और जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं। चाकू का वार इतना घातक था कि अशोक के कोट और कपड़े को चीरते हुए पेंट का बेल्ट को काटते हुए पेट मे जा घुसी अगर बीच मे बेल्ट न होती तो अशोक की घटना स्थल पर जान जा सकती थी। चाकू मारने वाले व्यक्ति कही बाहर क्रेशर में काम करता हैं अभी 3 से 4 दिन पहले ही गांव में आया है और प्रतिदिन शराब का सेवन करने गांव में आतंक किये रहता हैं इसकी गिरफ्तारी की कोई भी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है।