जनसुनवाई में अनुपस्थित 9 अधिकारियों जिला सीईओ ने दिया कारण बताओ नोटिस
अनूपपुर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली ने 21 दिसंबर 2021 को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए जिला परिवहन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सर्व शिक्षा अभियान डीपीसी, आरईस ईई, नगर पंचायत जैतहरी सीएमओ, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री, महाप्रबंधक उद्योग, ईई पीएचई, विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा संबंधितों को प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।