5 माह से बंद किरर घाट सड़क मार्ग पर कल से शुरू होगा आवागमन

5 माह से बंद किरर घाट सड़क मार्ग पर कल से शुरू होगा आवागमन


 

अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर से तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ और पवित्र नगरी अमरकंटक को जोड़े वाली स्टेट हाईवे मार्ग अंतर्गत किरर घाट जो 8 जुलाई को भूस्खलन और बांध टूटने से घाट की सड़क़ का कटाव हो जाने से रास्ता आवागमन के लिए अवरुद्घ हो गया था वह अब पांच माह बाद गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। इस मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से जिले वासियों सहित अमरकंटक जाने वाले पर्यटकों, व्यापारियों और मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ तहसील क्षेत्र की ग्रामीण जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़़ा। किरर घाट तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। 9 जुलाई से इस मार्ग को जिला कलेक्टर द्वारा पूरी तरह से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। राजेंद्र ग्राम एवं अमरकंटक जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता जैतहरी बैहार घाट होकर किया जा रहा है। यह रास्ता अधिक दूरी के साथ दुर्घटना का केंद्र बना हुआ है। नवंबर माह में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह ने किरर घाट के जल्द निर्माण किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए। धरने पर बैठे दबाव बढ़ने से 19 नवंबर को कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा किरर घाट में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया था और सड़क़ निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की थी तब एमपीआरडीसी विभाग द्वारा 15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करते हुए रास्ता आवागमन के लिए खोलने का आश्वासन दिया था। विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रिटेलिंग वॉल बनाने के साथ ही टूटी सड़क़ की मरम्मत करा ली गई है। कुछ कार्य अभी यहां बाकी हैं लेकिन अब इस रास्ते को आमजन के आवागमन के लिए प्रारंभ किया जा रहा है पहले बुधवार को यह रास्ता खोला जा रहा था लेकिन सड़क़ निर्माण एजेंसी एमपीआरडीसी विभाग के इंजीनियर मुकेश बेले ने गुरुवार को किरर घाट से आवागमन शुरू करने की जानकारी दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget