नेशनल हाईवे 43 मे स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल भिड़ंत में वृद्ध की हुई मौत
अनूपपुर
25 दिसंबर 2021 को चचाई थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 46 में ग्राम बकही के पास शुक्रवार की रात 9 एवं 10 बजे के बीच मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो के आपस में टकराने से 55 वर्षीय वृद्ध की स्थल पर मौत हो गई घटना की सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा देर रात मौके पर पहुंच कर मतक गंगाराम पिता बिच्छू महारा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बकही जिसके सिर पैर हाथ में गंभीर चोट लगी थी तथा स्तर पर स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 06 जीके 6558 तथा मृतक की मोटरसाइकिल जो पुरानी है शाम तक घर के पास आ रहा था तभी तेज गति से स्कॉर्पियो चलाने के कारण दुर्घटना हो गए सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर देर रात होने पर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के फ्रीजर में सुरक्षित रखा गया तथा रविवार की सुबह मृतक के शव का पीएम करा कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया घटना पर सिंचाई पुलिस द्वारा आरोपी स्कार्पियो चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर वाहन को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है।