ईंट से भरी ट्रैक्टर पलटी 4 मजदूर घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पैरीचुआ गांव की रोड में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ट्रेक्टर ईंट से लदी हुई ट्राली पलट गई। जिसमें 4 मजदूर और ड्राईवर घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना दिए जानकारी मिलते ही कोतमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आपातकाल मेडिकल टेक्निशियन दीन दयाल जायसवाल द्वारा दो लोगों के हाथ पैर दबे थे उन्हें सुरक्षित तरीके से पायलट चंद्रकांत कोरी के साथ मिलकर निकाले व अन्य घायल मजदूर मौखिक रूप से बता रहे हैं कि हम कूद जाने पर चोटिल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ ही नजदीकि अस्पताल कोतमा में भर्ती कराया गया । 2 की स्थिति ज्यादा खराब होने कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।