राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड प्रतियोगिता का पंजीयन 31 दिसंबर तक
अनूपपुर/शहड़ोल
आप सभी को अपार हर्ष के साथ सुचित किया जाता है की स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य युवा सेवा समिति व अदम्य खेल अकादमी गोरतरा, शहडोल (म•प्र•) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल मे किया जा रहा है।
*प्रतियोगिता को युवक-युवती 2 वर्गो मे आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता मे भाग के लिए खिलाडियों की आयु 18 से 28 के मध्य व म•प्र• का मुलनिवासी होना आनिवार्य है।*
*पंजीयन के अपना नाम,जन्मतिथि,पता व मोबाईल नंबर 9644155360 मे भेजे।*
*●पंजीयन- 11/12/21 से 31/12/21*
*●चयन दौड- 1500 मी•, 09/12/2*
*चयन दौड से स्पेशल 26 धावक-धविकाओ का चयन किया जायेगा।*
*●मुख्य दौड- 1600 मी•,12/01/22*
*●पुरूस्कार वितरण- 26/01/22*
*स्थान- स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम,शहडोल (म•प्र•)*