31 जनवरी 2022 को होगा भारतीय कम्युनिस्ट इस पार्टी का जिला सम्मेलन
अनूपपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड संतोष केवट ने प्रेस विज्ञप्ति कर जारी कर बताया कि आगामी जिला सम्मेलन ग्राम मोहरी में 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा !
सम्मेलन के बारे में आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित जिला परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई आगामी 26 27 28 फरवरी 2021 को को आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में भाकपा जिला अनूपपुर को विशेष रूप से सम्मेलन की तैयारी आदि के संबंध में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है।
जिला सम्मेलन के पूर्व कोतमा विधानसभा एवं अनूपपुर विधानसभा के सम्मेलन की तिथि निर्धारित की गई है आगामी 10 जनवरी को कोतमा के सारंगगढ़ ग्राम कोतमा मे विधानसभा का सम्मेलन एवं 16 फरवरी को अनूपपुर विधानसभा परिषद का सम्मेलन ग्राम महुदा मे आयोजित किया गया है ।बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह राज्य परिषद सदस्य कामरेड विजेंद्र सोनी एवं कामरेड जनक राठौर उपस्थित रहे जिले के वरिष्ठ साथी कामरेड विजय सिंह कामरेड विनोद तिवारी कामरेड संतोष केवट कामरेड पीएस रावत राय कामरेड भाग-1 तिवारी कामरेड सुषमा कैथल कामरेड मोहन राठौर कामरेड समाचार कामरेड रामाज्ञा तिवारी आदि ने भी चर्चा में हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता कामरेड जानकी सिंह ने की।