शिकारी द्वारा लगाए गए एक्सीलेटर वायर में फंसा भालू, 2 आरोपी गिरफ्तार

शिकारी द्वारा लगाए गए एक्सीलेटर वायर में फंसा भालू, 2 आरोपी गिरफ्तार, शावक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने किया रेस्क्यू


अनूपपुर/

21 दिसंबर 2021 अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन वन परीक्षेत्र जैतहरी के धनगवा वीट अंतर्गत राजस्व ग्राम दर्रीटोला में राजस्व क्षेत्र में शिकार के उद्देश्य से लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे में फसकर मंगलवार की सुबह एक नर भालू शावक बुरी तरह तड़फने की सूचना मिलने पर वन वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ,ए, अंसारी के निर्देशन पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल डॉ नितिन गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची वही आपराधिक घटना होने पर संभाग मुख्यालय शहडोल डाग स्काट पभारी आर,के पयासी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर एक्सीडेंटर बायर से फसे नर भालू  शावक का सुरक्षित रेस्क्यू कर प्रारंभिक उपचार करने बाद उसके रहवास क्षेत्र जंगल में छोड़ा गया,वही शहडोल डॉग स्काट के डाग जिनी द्वारा घटनास्थल से आरोपी के घर तक पहुंच कर दो आरोपियों के घर से शिकार के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को जप्त किया गया इस दौरान नर भालू शावक के सुरक्षित रेस्क्यू से उसकी जान बच सकी इसका कार्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह मार्को,परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर एस सिकरवार,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल बीट धनगवा के वनरक्षक कोमल सिंह के साथ वन विभाग का पूरा अमला वन सम्मिलित रहा इस दौरान वन मंडल अधिकारी डॉक्टर अंसारी पूरे रेस्क्यू कार्यक्रम में पूरे समय तक उपस्थित रहकर सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget