बिना परमिट सड़को पर दौड़ रहे 2 ट्रेलर व अवैध रेत लोड़ टैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वकही में वाहन चेकिंग के दौरान राजेन्द्रग्राम की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली ट्रेलर क्रमांक CG12-AY-7580 व ट्रेलर क्रमांक CG12AY-7579 को रोककर चेक किया गया जिसमें उक्त वाहन बिना परमिट,फिटनेश व बिना लाइसेंस के वाहन को चलाते हुए पाए जाने वाहन को चचाई थाना परिसर में खड़ा कराया गया व इस्तगासा धारा 56/192 - 66/192,3/181 mXA के तहत कार्यवाही की गई। तथा अवैध रेता चोरी कर परिवहन करते टैक्टर MP65 AA-1041 नाले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर लोडकर वेलकम गेट समयनगर के खिलाफ धारा 379 414 ता0हि0 130(3)177 4- 21 के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही श्रीमानपुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी कृति सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति उप निरीक्षक संजय खलको, प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी, आरक्षक अब्दुल कलीम, की अहम भूमिका रही हैं।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.