दुर्घटना में शहीद जवानों को कैंडल मार्च एवं 2 मिनट का मौन रख दिया विनम्र श्रद्धांजलि

दुर्घटना में शहीद जवानों को कैंडल मार्च एवं 2 मिनट का मौन रख दिया विनम्र श्रद्धांजलि


अनुपपुर/राजनगर 

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद  देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल  बिपिन रावत उनकी पत्नी

 मधुलिका रावत जिनका  हमारे मध्य प्रदेश के शहडोल  सुहागपुर गढ़ी में मायका था एवं साथ जा रहे भारतीय जवानब्रिगेडियर एल एस लिद्दर लेफ्टिनेंट कर्नल एच् सिंह 

विंग कमांडर पी एस चौहान 

स्क़वार्डन लीडर कारण सिंह 

जे डब्ल्यू ओ दास 

जे डब्ल्यू ओ प्रदीप आनंद 

हवलदार सतपाल 

नायक गुरुसेवक सिंह

नायक जितेंद्र 

लांस नायक विवेक 

लांस नायक एस तेजा 

 को राजनगर के आम नागरिकों ने शहीद जवानों को भगत सिंह चौक पर श्रद्धा पूर्वक विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे पुल्लू दुबे,अश्वनी कुमार यादव , राजू श्रीवास्तव,मनोहर जयसवाल, मुकेश राजभर,इमरान अंसारी,मकसूद आलम, विवेक सिंह, हरीश ठाकुर,अयाज खान, सद्दाम, विवेक सिंह,मंजीत भारती, मंजीत जयसवाल, रोबिन सिंह, सन्नी सिंह,रवि कुजूर, सतेंद्र, खेरवार, रोहित जयसवाल,पवन ठाकुर ,आकाश, मोंटी सिंह,सन्नी पनिका,सद्दाम ,भागीरथी, गुलरेज खान,रेखा सिंह,संदीप, आदित्य, एवम सम्मनित नागरिक उपस्थित थे

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget