पुलिस ने सुखाड़िया किराना स्टोर से 25 हजार की अवैध शराब की जप्त

पुलिस ने सुखाड़िया किराना स्टोर से 25 हजार की अवैध शराब की जप्त


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी कड़ी में जिला आबकारी की टीम सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में भालूमाडा़ पुलिस के सहयोग से भालूमाडा़ स्थित नामी-गिरामी किराना दुकान सुखाड़िया किराना स्टोर की आड़ में महंगी अवैध अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी जिस पर दिनांक 23 दिसंबर 2021 कि रात करीब 8 बजे सुखाड़िया किराना स्टोर के संचालक महेंद्र सुखाड़िया के यहां आबकारी टीम ने जब छापा मारा तो पहले तो दुकानदार अवैध शराब बेचने और रखने की बात से इंकार करता रहा लेकिन दुकान के अंदर दुकान तीन दुकान बाद जब आभकारी पुलिस ने छापा मारा तो वहां से 4 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब मिली जिसे आभकारी पुलिस ने अपने साथ ले जाकर स्वयं कार्यवाही करने की बात कही इस संबंध में जब भालूमाडा़ पुलिस से बात की गई तो वहां के पुलिस ईश्वर यादव और पटेल जी ने कहा कि हमें तो सुरक्षा के दृष्टिकोण से ले जाया गया था बाकी की कार्यवाही आबकारी विभाग ही की है इस संबंध में जब एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल से चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें आबकारी टीम आने की कोई जानकारी नहीं दी गई है

*पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में* 

अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् कल दिनांक 23 दिसंबर 2021 को अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन मे एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी  एस एन पांडे के मार्गदर्शन मेंं आबकारी वृत कोतमा के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण की सूचना पर सांयकाल दबिश दी गई।

*किराना स्टोर्स से विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई*

गणना करने पर 12 बोतल रॉयल चेलेंज व्हिस्की, 1 बोतल मैक्डावल नं.1 व्हिस्की एवं 14 बोतल ओल्ड मंक रम, कुल 27 बोतल विदेशी मदिरा प्रत्येक बोतल में 750 एमएल के हिसाब से 20.25 बल्क लीटर मदिरा जब्त कर आरोपी नीतेश जैन वल्द महेन्द्र जैन उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 9 थाना भालूमाड़ा के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)'क' का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। 

*जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 22500/- रुपये है*

 कार्रवाई के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुधीर मिश्रा आबकारी मुख्य आरक्षक सूरज परस्ते आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, रितुराज सिंह एवं थाना भालूमाड़ा से पुलिस बल उपस्थित रहा

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget