नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

दिनांक 04.12.2021 थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्रांतर्गत नाबालिग अंजलीबाई (परिवर्तित नाम) की मृत्यु की सूचना थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम को प्राप्त हुई। घटनास्थल का परीक्षण करने पर पाया गया कि आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा मृतिका को यौन उत्तेजना वाली दवा खिलाकर मृतिका के साथ यौन संबंध स्थापित किया गया। जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हो जाने के कारण मृतिका नाबालिग अंजलीबाई (परिवर्तित नाम) की मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा भाग गया था। जिस पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध क्र0 338/21 धारा 363, 366ए, 376(2)एन, 304 भादवि. एवं 3, 4, 5, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम घटना दिनांक समय से फरार था। 

घटना नाबालिग बालिका से संबंधित होने से अत्यंत गंभीर प्रकृति का था। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम श्री नरेन्द्र पाल के नेतृत्व में दो विषेष टीम गठित की गई। 

घटना नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म संबंधित अत्यंत गंभीर प्रकृति का होने से घटना की गंभीरता के देखते हुए अति0पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 30,000/-रु0 के ईनाम की घोषणा की गई थी।

अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अषीष भराडे व थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल के द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ की गई। गठित विशेष टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार हेतु अनुसंधान की वैज्ञानिक पद्धतियों का सहारा लेते हेतु साक्ष्य संकलित करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। ऐसी स्थिति में जब आरोपी के द्वारा साक्ष्य छिपाने हेतु अपना मोबाईल फेक दिया गया था। पुलिस के द्वारा उसे पकडना एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस के द्वारा आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम के परिजनों से भी पूंछताछ की जा रही थी एवं इन पर कडी निगरानी रखी जा रही थी। तथा आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिस भी दी जा रही थी।

इसी दरमियान दो विषेष गठित टीम जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल एवं थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते कर रहे थें, को आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम के मूवमेंट के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। विषेष टीम के द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु विवेचना की वैज्ञानिक पद्धति का सहारा लेते हुये आरोपी के छिपने की स्थान कालाडाही का पहाड़(कस्तूरी महोरा के बीच जंगल) में दबिस देकर आज दिनांक 06.12.2021 को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है। पूंछताछ के दौरान आरोपी यषवंत मरावी निवासी महोरा थाना राजेन्द्रग्राम के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम बताते हुए अपना जुर्म स्वीकर किया गया। पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त नषीली उत्तेजक दवा जप्त कर ली गई है। पुलिस के द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लेने से आमजनता के अन्दर पुलिस के प्रति विष्वास की भावना पैदा हुई है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के मार्गदर्षन में अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्षन में एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री अषीष भराडे, थाना प्रभारी राजेन्द्र्रग्राम निरीक्षक नरेन्द्र पाल, थाना प्रभारी करनपठार उनि. सोने सिंह परस्ते, उनि अजय टेकाम, प्रआर. मनोज, राजेन्द्र, विमल सिंह, मोहन सिंह एवं सायबर सेल आर. राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार व पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget