प्रीमियर लीग सीजन 2 के छठवें दिन वार्ड़ 12 और 4 की टीम ने बाजी मारी
अनूपपुर/बिजुरी
नगरपालिका प्रीमियर लीग सीजन 2 के छठवें दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 12 तथा वार्ड क्रमांक 15 के बीच पहला मैच तथा दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 1 तथा 4 की टीम के मध्य खेला गया । जिसमें वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 4 की टीम विजयी हुई ।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तथा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच प्रारंभ कराया गया ।
*वार्ड क्रमांक 12 और 4 ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
शुक्रवार को पहला मैच वार्ड क्रमांक 12 तथा 15 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 15 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 74 रन बनाए तथा वार्ड क्रमांक 12 के सामने 75 रनों का लक्ष्य रखा । जवाबी पारी में वार्ड क्रमांक 12 की टीम ने 7 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया । वार्ड क्रमांक 12 के खिलाड़ी अमित यादव को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 22 गेंद में नाबाद 53 रन बनाते हुए 1 विकेट अर्जित किया । दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 1 तथा वार्ड क्रमांक 4 के बीच खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 1 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 68 रनों का लक्ष्य वार्ड क्रमांक 4 की टीम के सामने रखा । जिस पर वार्ड क्रमांक 4 की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया । वार्ड क्रमांक 4 की ओर से खेल रहे अतिथि खिलाड़ी लकी को 13 गेंद में 24 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया.