बारिश होने के कारण 1 सप्ताह तक किसानों की धान की नही हो पाएगी खरीदी
अनूपपुर/कोतमा
3 दिसंबर से धान उपार्जन का कार्य शुरू हो गया है । सहकारी समिति देवगवां में 28 दिसंबर तक 21371 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है । वही अभी धान की खरीदी का काम शुरू है । सहकारी समिति के प्रबंधक विनोद तिवारी ने बताया कि अब तक देवगवां समिति के दोनों केंद्रों में किसानों की 21371 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है जबकि अभी 800 किसानों की धान आनी बाकी है । उन्होंने बताया कि शुरुआत में काफी कम संख्या में किसान अपनी धान की फसल को बेचने के लिए खरीदी केंद्रों में पहुंच रहे थे । उन्होंने बताया कि अब धान खरीदी जोर पकड़ रही है उन्होंने कहा कि इस सप्ताह धन उपार्जन में और तेजी आने के आसार हैं । लेकिन 28 दिसंबर को अचानक आए मौसम में बदलाव के कारण तेज बारिश होने के कारण अब किसान अपनी फसलों को लगभग 1 सप्ताह तक व्यवधान के कारण खरीदी केंद्रों में नहीं पहुंच पाएंगे उसका कारण उन्होंने बताया कि अचानक बारिश होने के कारण खरीदी केंद्र के बाहर जमीन पूरी तरह से गीली हो गई है जिसके कारण धान खरीदी करते समय बार दाने गीले हो जाएंगे इस कारण से अब 1 सप्ताह खरीदी में फिर से रुकावट पैदा हो गई है ।
*किसानो का हुआ भुगतान*
देवगवां सहकारी समिति में लगभग 423 किसानों ने अपनी फसलों को उपार्जन केंद्र में बिक्री कर दिया है कुल21371 क्विंटल किसानों ने अपनी फसल बिक्री की है जिन का भुगतान लगभग एक करोड़ 76लाख रुपए का है लेकिन अभी तक उन सभी किसानों को अपने विक्रय की कीमत नहीं मिल पाई है । समिति प्रबंधक विनोद तिवारी ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण एपीओ रुके थे जिसके कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था 28 दिसंबर को एक करोड़ 73 लाख रुपए का भुगतान विक्रय किए गए 423 किसानों के खातों में भेज दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था उसका निराकरण 28 दिसंबर को नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय अनूपपुर के द्वारा कर दिया गया जिसके कारण यह समाधान हो सका । उन्होंने बताया कि आगामी खरीदी के लिए समिति में पर्याप्त बारदाना एवं सुविधाएं उपलब्ध है।