दो अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई 1250 ग्राम गांजा जप्त

दो अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई 1250 ग्राम गांजा जप्त


अनूपपुर/कोतमा

फूल सिंह गोंड पिता धुरंधर सिंह गौड़ उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना कोतमा के कब्जे से 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6500 रुपए की पिपरिया तिराहा में जप्त किया  किया गया अपराध क्रमांक 606 /21 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट/ दिनांक 29/12 /21 को ही बस स्टैंड के पास ग्राम खमरौंद मैं संतोष यादव पिता स्वर्गीय धन्ना यादव उम्र 42 वर्ष निवासी खमरोध के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 600 ग्राम कीमती ₹6000 पाए जाने पर 20b एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही थाना कोतमा में की गई अपराध का  607/21 धारा 20 b एनडीपीएस एक्ट।

*कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका* 

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, एस आई रामेश्वर बैस, ए एस आई अमित सिंह धारू, ए एस आई विनय सिंह परिहार ए एस आई अली, अजय,देवेंद्र तिवारी,कृपाल सिंह, दीपू तिवारी,भानुप्रताप कोतमा का पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget