वैक्सीनेशन महाअभियान में लापरवाही बरतने पर तीन ए एन एम तत्काल प्रभाव से निलंबित
अनूपपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय द्वारा 17 नवंबर को कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान मैं ड्यूटी होने के पश्चात भी वैक्सीनेशन सेंटर में अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनहीनता एवं ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने पर विकासखंड अनूपपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र दैखल की एएनएम श्रीमती उषा प्रजापति, विकासखंड जैतहरी के उप स्वास्थ्य केंद्र अमगंवा में पदस्थ एएनएम श्रीमती राधा राठौर, विकासखंड पुष्पराजगढ़ के उप स्वास्थ्य केंद्र नुनघटी में पदस्थ एएनएम श्रीमती सुधा श्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय ने द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पूर्व में आदेश के पश्चात भी ऐसा कृत्य जानबूझकर किया गया, जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक एवं कर्मचारी आचरण संहिता 1965 के विरुद्ध होने पर संबंधितो को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में संबंधित एएनएम का मुख्यालय कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
*तीन स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस सी राय द्वारा शासकीय कार्य में उदासीनता बरतने के करण सीएचओ श्री प्रवेश सिंह, एएनएम श्रीमती हीरामती राठौर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती कलावती राठौर हेल्थ एंड वेल्नेस सेन्टर क्योटार, विकासखंड जैतहरी अनूपपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर ने जारी आदेश में लेख किया है कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जनपद पंचायत जैतहरी के अधिकारियों के द्वारा 17 नवंबर 2021 को भ्रमण के दौरान पाया गया कि उक्त कर्मचारियों के द्वारा दिए गए टीकाकरण के निर्देशों का पालन करने से साफ इंकार कर दिया तथा उक्त कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों से बदतमीजी एवं बहस की। अपने कार्य स्थल पर कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में रुचि नहीं ली गई एवं लापरवाही बरती गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्त सभी कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी दी गई है तथा आदेशित किया गया है कि उक्त सभी कर्मचारी खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण आगामी 7 कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर में उपस्थित होकर दे। स्पष्टीकरण ना देने की दशा में उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध एक तरफा सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।