MP CG बेस्ट डांसिंग एव मॉडलिंग कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता 20 नवंबर को
*डांस के कला प्रेमी के लिए एक सुनहरा मौका, 15 नवंबर तक हो सकेगी इंट्री पूरी जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर*
अनूपपुर/मनेन्द्रगढ़
एम पी सी जी बेस्ट डांस कॉम्पिटिशन के बैनर तले डांस प्रतिभागियों के लिए अपनी कला दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है एम पी बेस्ट डांसिंग एवं मॉडलिंग कॉम्पीटिशन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 नवंबर 2021 शनिवार को सुबह 11 बजे सांस्कृतिक भवन विवेकानंद कॉलेज के पास अम्बिकापुर रोड़ नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन इवेंट ऑर्गनाइजर शिवांकी मिश्रा के द्वारा किया जा रहा हैं। डांस कॉम्पिटीशन में सीनियर और जूनियर 2 ग्रुप रखा गया है जिसमे 5 वर्ष से लेकर 35 वर्ष लोग भाग ले सकते हैं डांस में 500 पांच सौ रुपये इंट्री फीस रखी गयी है सीनियर ग्रुप में प्रथम इनाम 5100 द्वतीय इनाम 2100 एवं तृतीय इनाम 1100 रुपये रखा गया है वही जूनियर ग्रुप में प्रथम इनाम 2100 द्वितीय इनाम 1100 एवं तृतीय इनाम 500 रुपये रखा गया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए लेडीज रैंप वाल्क का आयोजन भी किया जा रहा हैं जिसमे 25 वर्ष से ऊपर की सभी महिलायें भाग ले सकती हैं इसकी इंट्री फीस 500 पांच सौ रुपये रखी गयी है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी 15 नवंबर तक इंट्री फीस जमा करके कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करवा सकते हैं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए या और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए शिवांकी मिश्रा मोबाइल नंबर 9329264754, 9340544675 में संपर्क कर सकते है।
*कार्यक्रम के प्रायोजक*
राजू केशरवानी, ऋषि सराफ, बाल्मीक , मेवा लाल जोयल्र्स, मनोज आग्रवल, श्याम जोयल्स, लखन श्रीवास्तव, सनी प्रेम पूर्व श्याम बिहारी, नैन सूप मोती मान,सिकन्दर खान, धर्मेंद्र पटवा, वेंकटेश सिंह, रफीज मेमोन, गुलाब कमरों डॉ विनय जैसवाल
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*
गुलाब कमरों विधायक भरतपुर विनय जैसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़, सुनील सराफ विधायक कोतमा, प्रभा पटेल नगर पालिका अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़, एवं बृजेश गौतम भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर होंगे
*कार्यक्रम के अतिथि*
इसके अलावा मनीषा सिंह विधायक जैतपुर, जय सिंह मरावी विधायक जयसिंहनगर, श्याम बिहारी पूर्व विधायक, मनोज अग्रवाल पूर्व विधायक कोतमा, कृष्ण मुराली तिवारी उपाध्यक्ष नगरपालिका मनेन्द्रगढ़, पुरूषोत्तम सिंह नगरपालिका अध्यक्ष बिजुरी, मोहनी वर्मा अध्यक्ष नगरपालिका कोतमा, प्रभात मिश्रा उपाध्यक्ष नगरपालिका कोतमा, राधेश्याम खेड़िया बिजुरी, लवकुश शुक्ला, राजेश शर्मा, राजू केशरवानी, बाल्मीक ज्वेलर्स, श्याम ज्वेलर्स, मेवा लाल ज्वेलर्स, हजारी लाल सनी प्रेम, लखन श्रीवास्तव वेंकटेश सिंह, राजेश जैन, चन्द्रभान मिश्रा, मनीष गोयनका, मनोज सोनी, संदीप शिवहरे, रमाकांत शुक्ला, रवि सोनी, राजेश सोनी, मीना चटर्जी, शालिनी सरावगी, अंकित सिंह, शिल्पी आग्रवल, जितेन्द्र सोनी, आनंद पाण्डेय, राजेश गौतम, डॉ गुड़िया, अतुल मेडिकल राकेश गुप्ता, राजेश शर्मा एडवोकेट, रामअवध सिंह, जैकी सराफ, धर्मेन्द्रा तिवारी