नेशनल हाइवे में मोटरसाइकिल से हादसा गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर
अनूपपुर
नेशनल हाइवे 43 कोतमा मार्ग में बेलिया बड़ी के निवासी श्याम नारायण पांडेय पिता बलदेव पांडेय कोतमा से घर आ रहे थे बेलिया अचानक हाईवे के पास एक्सीडेंट हुआ जिससे उनकी हालत गंभीर हुई हुई तुरंत डायल 100 को बुला कर जानकारी प्रदान कर शहडोल ले जाया गया हालत नाजुक होने के कारण शहडोल से बिलासपुर रेफर कर दी गई इलाज अभी जारी है मगर हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।