बकाया बिल जमा करे नही तो कटेगा बिजली कनेक्शन और होगी कार्यवाही

बकाया बिल जमा करे नही तो कटेगा बिजली कनेक्शन और होगी कार्यवाही

*एक मुश्त बिल जमा करने पर पाए 40% तथा 6 किश्तों के जमा पर 25% की छूट*


अनूपपुर/कोतमा

विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विद्युत विभाग के द्वारा बकाया राशि वसूलने हेतु वृहद रूप से अभियान चलाया जा रहा है  बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की जा रही है।

 माह नवम्बर में कोतमा वितरण केंद्र में राजस्व वसूली के लिए 210 लाख का लक्ष्य उच्च कार्यालय द्वारा निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध आज दिनांक तक मात्र 78 लाख राशि ही उपभोक्तावों द्वारा जमा किया गया है जो कि बहुत कम हैं।

सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने  बताया गया कि एक एक कर सभी बकायेदारों की सप्लाई काटी जा रही है एवं जो बिना बिल जमा कराए विद्युत का उपयोग कर रहे उनके ऊपर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही भी किया जा रहा है।

बिजुरी क्षेत्र में भी इसी प्रकार टीम गठित कर कार्यवाही किया जा रहा। सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने विद्युत बकायेदारों से अपील कि है की विद्युत की बकाया राशि का भुगतान समय से कर देवे ताकि विद्युत विच्छेदन की स्थिति निर्मित ना हो 

साथ ही शासन के द्वारा समाधान योजना लागू किया गया है जिसमे 1kw तक के घरेलू उपभोक्ता जिनके  माह अगस्त 2020 तक के बिल को कोरोना महामारी के दौरान स्थगित किया गया था वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना में इन उपभोक्ताओं के स्थगित बिल की राशि की 100 प्रतिशत अधिभार   एवं मूल राशि एक मुश्त जमा करने पर 40 प्रतिशत की छूट तथा छः बराबर किश्त में जमा करने पर मूल बकाया राशि में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है यह योजना का लाभ 1 kw तक के उपभोक्ताओं लिए है ।

और यह लाभ 15 दिसम्बर 2021 तक अपने एरिया के लाइनमैन,मीटर रीडर के द्वारा या बिजली कार्यलय में जाकर फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराने पश्चात ही मिल सकता हैं अन्यथा माह अगस्त 2020 के समय की बकाया राशि बर्तमान बिल में पुनः जोड़ दिया जायेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget