प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय स्वागतयोग्य - कैलाश तिवारी
शहडोल
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी ने किसानों के हित में अच्छा निर्णय लिया था ।लेकिन इस निर्णय के संबंध में किसानों को समझाएं नहीं जा सका है। इस कारण तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीति हमेशा किसानों के हित में रही है छोटे किसानों को किसान सम्मान निधि तथा फसल बीमा योजना से राहत दिलाने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त अनेक योजनाएं छोटे किसान लाभ प्राप्त कर सके लागू की गई
कुछ किसान नेताओं द्वारा एक सीमित क्षेत्र में तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर एक अच्छी शुरुआत को रोक दिया है ।कोई भी सरकारे हो वह यही नहीं चाहती है कि किसानों का अहित हो उसी के अनुरूप मोदी जी का कदम भी किसानों के हित में था । भारतीय जनता पार्टी नेता कैलाश तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि फसल खरीदी में जो कमियां हैं ।उन्हें भी दूर की जाकर किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाया जाए क्योंकि देखा जाता है कि सोसायटी ओं में किसानों का लगातार शोषण होता रहा है और कोई कार्यवाही भी शिकायतों के बाद भी नहीं होती है ।ऐसे में किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। कुछ व्यापारी सोसाइटी कर्मचारियों से मिलकर किसानों के नाम पर कम दरों पर खरीदी गई फसल को सोसायटी पर खुलेआम बेचते हैं।