नगर में विकास को गति देना मेरा पहला कर्तव्य - CMO मीना कोरी
*(नगर को स्वच्छ और सौन्दर्य करना मेरी पहली जिम्मेदारी -उपाध्यक्ष सतीस शर्मा*
*30 तारीख के परिषद की बैठक में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय*
इंट्रो :- नगर में इन दिनों कॉलेज में आने जाने वाले छात्रों के लिए और माइनस कपिलधारा से बाजार आने जाने और हॉस्पिटल सुविधा के लिए साथ मे समस्त वार्डो में सुगम तरीके से आवागमन के लिए एक नगर बस की आवश्यकता बनी रहती है साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था करना प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सुगमता से आवास मिले साथ ही अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करना चुनौती भरा होगा !
अनुपपुर/बिजुरी
अनुपपुर जिले के नगर पालिका परिषद बिजुरी जहां लगातार नागरिको की मांग रहती थी कि नगर के लोगो को आवागमन के लिए एक बेहतरीन बस सुविधा उपलब्ध हो जिसको देखते हुए उपाध्यक्ष सतीश शर्मा के मन मे विचार उत्पन्न हुआ कि क्यों न नगर को नगर पालिका परिषद बिजुरी की तरफ नगर बस सेवा शुरू की जाए इसी तारतम्य में आगामी 30 तारीख को परिषद के बैठक में प्रस्ताव भी लाया जाएगा अगर पार्षदों ने कोई आपत्ति नही की तो नगर को एक अच्छी सेवा देने में नपा बिजुरी सफल होगी! आने वाले 30 तारीख को और भी कई मुद्दे में चर्चा होगी जैसे नगर को स्वच्छ रखने के लिए रोड पर कचरा फेकने वालो पर जुर्माना लगाने के लिए भी प्रस्ताव लाया जा सकता है साथ ही अधूरे पड़े बहुत से विकास कार्यो को पूरा करने का लक्ष्य भी होगा !
*नगर बस सेवा के लिए 30 को प्रस्ताव*
नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी के अंतर्गत समस्त वार्डों में आवागमन के लिए हॉस्पिटल कॉलेज बाजार सब्जी लेने के लिए आने-जाने की सुविधा को देखते हुए नगर के नागरिकों की मांग को सामने रखते हुए नगर को एक सुगम व्यवस्था नगर बस सेवा के रूप में दिए जाने हेतु आगामी 30 तारीख को परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा समस्त पार्षदों के सहमति से अगर प्रस्ताव पास होता है तो नगर को एक अच्छी सेवा देने में नपा सफल होगी!
*14 नंबर पार्क का होगा पुनः सौंदर्यीकरण*
नगर पालिका परिषद बिजुरी के द्वारा पूर्व के कार्यकाल में वार्ड क्रमांक 14 में पार्क बनाया गया था जिसकी स्थिति बद से बदतर हो चली है जिसको देखते हुए पार्षद और नागरिकों के लिखित मांग पर वार्ड क्रमांक 14 पर स्थित पार्क उद्यान का बहुत ही बेहतरीन तरीके से सौंदर्यीकरण करके नगर को अच्छी सौगात देने के लिए भी आगामी 30 तारीख की परिषद बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा प्रस्ताव पास होने पर वार्ड क्रमांक 14 पर बने जर्जर पार्क को फिर फिर सौंदर्यीकरण करके नगर को सौंप दिया जाएगा!
*महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होंगे पूरे-CMO*
नगर के अंदर रुके हुए समस्त निर्माण कार्य नाली रोड चबूतरे पंडाल निर्माण कार्य आदि रुके हुए अधूरे कार्य जल्द ही पूरे किए जाएंगे उक्त आशय का विचार नगर पालिका परिषद बिजुरी की मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी ने व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड क्रमांक 7 और 8 के बीचो बीच जर्जर स्थिति के रोड को देखते हुए रोड का टेंडर हो चुका है टेंडर निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा साथ ही नगर पालिका परिषद बिजुरी के द्वारा रेलवे ओवरब्रिज से लेकर वार्ड क्रमांक 8 और नगर के अंतिम छोर पर मुख्य द्वार तक बीआईटी रोड का भी टेंडर निकाला जा चुका है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा नगर के नागरिको द्वारा लगातार मांगों को देखते हुए वार्ड क्रमांक 10 पर स्थित अलीनगर कि जर्जर रोड और नाली को भी जल्द ही परिषद में प्रस्ताव लाकर रोड और नाली का निर्माण किया जाएगा जिससे कि नगर के नागरिकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े!
*नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी- उपाध्यक्ष सतीश शर्मा*
नगर पालिका परिषद बिजुरी के अंदर स्वच्छता अभियान को गति देते हुए उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिजुरी सतीश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में एक-एक नागरिक की अहम जिम्मेदारी होती है मेरी आप सभी नगर वासियों से अपील है कि नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें ! व्यक्तिगत मैं इसके लिए तैयार हूं नगर को स्वच्छ रखने के लिए जितना मेरे से बन सकेगा मैं लगाने में कहीं पीछे नहीं हटूंगा बशर्ते कि नगर के विकास में आप सभी सहयोगी बने!