सोनमौहरी, अमगवा इलाके में मादा भालू का आतंक दहशत में ग्रामीण
अनूपपुर/जैतहरी
25 नवंबर 2021 जैतहरी तहसील के सोनमौहरी, छकडिया टोला,अमगवा गांव में विगत 15 दिनों से एक मादा भालूअपने दो शावकों के साथ निरंतर विचरण कर रही है जो देर रात से सुबह होने तक के बीच ग्रामीणों के बाड़ियों खलिहान में प्रवेश कर खालिहानों में रखें धान फसलो,बाडियो लगे गन्ना एवं अन्य तरह की फसलों को अपना आहार बना रही है,गाव वालो से मिली जानकारी के अनुसार विगत 15 दिनों पूर्व ग्राम पंचायत महुदा के छगड़िया टोला में पन्दह दिनो तक मादा भालू का निरंतर विचरण रहा वहीं बुधवार की सुबह छकरिया टोला से सोनमौहरी-अमगवा मुख्य मार्ग के बीच सोनमोहरी के रेलवे ब्रिज के पास रामलाल पिता कुंवर यादव के खलिहान में सुबह 6:00 बजे मादा भालू दो शावकों के साथ खलिहान मे घुसने पर भगाने पर गोहा नाला होकर छगड़ियाटोला की ओर चली गई लेकिन देर शाम 7:00 बजे के लगभग अमगवा गांव में गोड़ परिवार के बाडी में घुसकर गन्ना तथा अन्य तरह की फसल को अपना आहार बनाया जिस पर पुनः ग्रामीणों द्वारा हो- हल्ला करने पर वह नाला की ओर चली गई विगत 15 दिनों से मादा भालू के दो शावकों के साथ निरंतर विचरण करने एवं राह वास क्षेत्रों की आस-पास आने से ग्रामीण भयभीत हैं ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू पर नजर रख कर सतर्कता बरतने की अपील की है।