कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा पत्नी के नाम पर फर्जी तरीके से लिए गए भुगतान की हुई शिकायत
अनूपपुर/बिजुरी
नगर पालिका बिजुरी में रिंकी कम्प्यूटर बिजुरी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाखों रुपए का गबन किया गया जहां देश में सरकार द्वारा जीएसटी लागू होने के पश्चात जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म द्वारा ही निकाय को सप्लाई एवं सर्विस देने का अधिकार दिया गया है वही बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लाखों रुपए का भुगतान में रिंकू कंप्यूटर के पक्ष में किया जाना नियम के विरुद्ध है जो स्पष्ट भ्रष्टाचार को दर्शाता है नगरपालिका बिजुरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में पदस्थ विनोद सोंधिया जो अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी बबीता सोंधिया के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिड मूल्यांकन को अपने पत्नी के फर्म को लाभ पहुंचाने का कृत्य किया गया जिसमें विनोद सोंधिया भ्रष्टाचार में पूर्णता से सम्मिलित होना दर्शाता है विनोद द्वारा किए गए कृत्य से जीएसटी पैड लोगों को काफी नुकसान हो रहा।
*खातों के जाँच की कही गई बात हो सकता है बड़ा खुलासा*
विनोद सोंधिया व पत्नी बबीता सोंधिया के महज 1 वर्ष तक के बैंक खातों की बारीक तरीके से जांच की जाए तो अन्य प्रकार के भ्रष्टाचार भी उजागर हो सकते हैं वहीं शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ दैनिक वेतनभोगी 6 माह के अंदर ही लग्जरी वाहनों की सेवाएं भी लेने लगे हैं वेतनभोगी होने के बावजूद भी आखिर ऐसी कौन सी इन्हें जादू की छड़ी मिली जिनसे यह दिन प्रतिदिन सेठ बनते जा रहे हैं शिकायतकर्ता द्वारा निवेदन किया गया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर विधिपूर्वक कार्यवाही की जाए जिससे कि नगरपालिका बिजुरी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग होने से बचाया जा सके।
*इनका कहना है*
शिकायत प्राप्त हुई है जांच चल रही है जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
*राकेश कुमार उईके थाना प्रभारी बिजुरी*