कपिलधारा जलप्रपात में कूदकर युवक ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात
अनूपपुर
जिले के धार्मिक व पर्यटन नगरी अमरकंटक से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अमरकंटक के रहने वाले एक शख्स ने कपिलधारा जलप्रपात में कूदकर खुदकुशी करने की खबर आ रही है। इस वारदात से अमरकंटक में सनसनी फैल गई है, पुलिस बल मौके पर मौजूद है मामले में अलग-अलग एंगल से तफ्तीश कर रही है। दरअसल अमरकंटक के कपिलधारा में ये हादसा हुआ है, जहां युवक ने 100 फ़ीट गहरी खाई में छलांग लगा दी, खुदकुशी के बाद लंबे समय तक शव पानी में पड़ा रहा. घर वालों की शिकायत के बाद युवक की तलाश पुलिस कर रही थी।इसी बीच पुलिस को कपिलधारा में युवक की लाश मिली सूत्रों के मुताबिक लाश में जख्म के निशान हैं ऐसे में पुलिस इस मामले को अलग अलग एंगल से देख रही है पुलिस के मुताबिक युवक का नाम बलिराम (45) है, जो कपिलधारा जलप्रपात में कूदकर खुदकुशी कर लिया है। इस मामले को लेकर अमरकंटक थाना टीआई मनोज दीक्षित ने बताया कि युवक बिना चप्पल के लुंगी में ही घर से निकला था. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंची जहां युवक की लाश पानी में पड़ी मिली।टीआई ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ कह नहीं जा सकता है, क्योंकि युवक का पांव फिसला है या उसने खुदकुशी की है। इस मामले की जांच की जा रही है, पुलिस की टीम घटना स्थल पर मौजूद है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर असली वजह क्या है।