फुट ओवर ब्रिज पूर्ववत स्थान पर बनाया जाए, जनहित के लिए व्यापारियों ने की मांग

फुट ओवर ब्रिज पूर्ववत स्थान पर बनाया जाए, जनहित के लिए व्यापारियों ने की मांग


अनूपपुर

 जिला मुख्यालय अनूपपुर  के डॉo असित मुखर्जी समस्त नगरवासी एवं व्यवसायीगण द्वारा / आकाश मेडिकल स्टोर्स वार्ड नंo 11, चेतना नगर, अनूपपुर (मo प्रo) नें मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अनूपपुर जिला अनूपपुर (मoप्रo) को एक पत्र लिखकर मांग की गई है कि रेलवे फुटओवर ब्रिज पूर्ववत स्थान पर बनाया जाए जिस फुट ओवर ब्रिज पर विगत लगभग 50-60 वर्षों से निरंतर आवागमन हो रहा था एवं जिस ब्रिज के दोनों ओर से लगभग 400-500 गांव का शहर से होते हुए सीधा जुड़ाव था, जिस ब्रिज से होते हुए जो रोड शहर एवं गांव की ओर जाते थे, रोड किनारे सैकड़ों स्कूल, ऑफिस, दुकान एवं सभी प्रकार के व्यवसाय जो रोजी-रोटी के माध्यम बने हुए थे लगभग 2 साल पहले उसे तोड़कर अन्यत्र कई मीटर दूर पर बना दिया गया है जिसका कोई भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है मात्र 5-10% लोग ही उस ब्रिज का उपयोग मजबूरी वश कर रहे हैं एवं सब का धंधा, कारोबार, व्यवसाय चौपट एवं ठप सा हो गया है जिससे लोगों में भारी जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है एवं लोगों को दोनो साईड घूम कर आने जाने में काफी समय बर्बाद के साथ-साथ दिक्कत एवं परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है ।

लगभग 3 साल पहले भी इस विषय से शासन प्रशासन को आवेदन द्वारा अवगत करा दिया गया था लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है की किसी ने भी इतने बड़े महत्वपूर्ण,संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान देना एवं उस पर विचार कर संतोषजनक उत्तर देना उचित नहीं समझा । जिसकी प्रति भी इस आवेदन के साथ अवलोकन हेतु संलग्न है ।


       अतः महोदय जी से करबद्ध प्रार्थना है कि कृपया फुट ओवरब्रिज को पुनः पूर्ववत  स्थान पर ही यथावत फिर से बना दिया जाए जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके एवं आंदोलन आदि का सहारा न लेना पड़े जिससे नगर एवं गांव का विकास और भी तीव्र गति से हो सके ।

" जनहित में किया गया कार्य हमेशा सर्वोपरि एवं सराहनीय होता है "     

  प्रतिलिपि

1. प्रधानमंत्री महोदय, दिल्ली

2. रेलमंत्री महोदय, दिल्ली

3. मुख्यमंत्री महोदय, भोपाल

4. क्षेत्रीय संगठन मंत्री महोदय, संस्कार भारती, भोपाल     

5. सांसद महोदया, अनूपपुर

6. महाप्रबंधक महोदय, बिलासपुर

7. विधायक महोदय,अनूपपुर

8. कलेक्टर महोदया, अनूपपुर

9. समस्त संपादक एवं पत्रकार गण, अनूपपुर

            

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget