भ्रष्टाचार का नहानी घर दो दिन में बनकर तैयार सचिव और उपयंत्री ने निर्माण कार्य दिया ठेके पर

भ्रष्टाचार का नहानी घर दो दिन में बनकर तैयार सचिव और उपयंत्री ने निर्माण कार्य दिया ठेके पर


इंट्रो- कोतमा जनपद के में पदस्थ उपयंत्री रवि डोंगरवार ने ग्राम पंचायतों के सचिव सरपंच व ठेकेदारों से मिलकर निर्माण कार्यों पर भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है जबकि ग्राम पंचायतों पर होने वाले निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखने की जिम्मेदारी उपयंत्री की होती है पर उपयंत्री ने इधर देखना ही बंद कर दिया है इन्हें सिर्फ मतलब है तो बिल बनाने से निर्माण कार्य चाहे जैसा भी हो बिल पूरा बना देते हैं, हालांकि पूर्व में इनकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई थी लेकिन वह शिकायत भी कहां दफन हो गई भगवान ही जाने !

अनूपपुर- कोतमा जनपद के ग्राम पंचायत खमरौध में इन दिनों वैसे तो कई निर्माण कार्य जारी है जिसमें से एक निर्माण कार्य प्रत्येक हैंड पंप के पास नहानी घर बनाने की प्रक्रिया जारी है इस नहानी घर को सरपंच सचिव ने ठेके पर दे दिया है और ठेकेदार कार्य को गति देने के चक्कर में 1 से 2 दिनों के अंदर नहानी घर बनाकर तैयार कर दे रहा है जरा आप ही सोचिए की एक और दो दिनों में बने नहानी घर कितना मजबूत होगा, ग्रामीणों ने बताया कि जबसे ग्राम पंचायत में सचिव बृजेश तिवारी पदस्थ हुए हैं तब से ठेकेदारी की प्रथा जारी हुई है यहां पर ठेकेदार अपने मन मुताबिक निर्माण कार्य को गति देता है, सचिव की पूरी मदद यहां पर पदस्थ उपयंत्री रवि डोंगरवार भी करते हैं निर्माण कार्य कैसा भी हो बिल पास कराने की जिम्मेदारी उपयंत्री की हो जाती है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी उच्चाधिकारियों तक समय-समय पर दर्ज कराते हैं बावजूद कोई कार्यवाही न होता देख अब ग्रामीण भी चुप्पी साध ने को मजबूर है जिसका फायदा उपयंत्री, सचिव ठेकेदार सरपंच उठाते हैं !

10 नहानी घर का होना है निर्माण- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में हैंडपंपों के पास नहानी घर का निर्माण कार्य करना है जिसकी लागत लगभग ₹26000 रखी गई है निर्माण कार्य में 200 ईट, एक बोरी सीमेंट 20 तगाड़ी रेत से नहानी घर बनाने की प्रक्रिया ग्राम पंचायत पर जारी है ग्रामीणों का आरोप है कि 26000 की लागत से बनने वाली नहानी घर पर उपयंत्री, सचिव, सरपंच ठेकेदार की मिलीभगत से 5000 में बनाकर तैयार कर दी जा रही है ! जबकि एसडीओ का कहना है नहानी घर बनने के दौरान नीव खोदकर 9 इंची की दीवाल खड़ी करते हुए निर्माण कार्य करना है इसके बाद नहानी घर पर फर्स   की ढलाई करनी है पर ग्राम पंचायत पर यहां उल्टा हो रहा है ! गौरतलब है कि निर्माण कार्य बहुत ही कमजोर नहानी घर बनने णसे ज्यादा दिनों तक ग्राम पंचायत में यह टिक नहीं पाएगी ! लेकिन इन सब चीजों से ग्राम पंचायत को कोई लेना देना नहीं है निर्माण कार्य घटिया हो या अच्छा यहां पर कोई भी जिम्मेदार देखने बोलने वाला नहीं है जिसका फायदा ठेकेदार को मिल रहा है सरकार की तरफ से आ रही योजनाओं का लाभ ग्रामीण वंचित रह जा रहे हैं !

*इनका कहना है*

ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य का मूल्यांकन जब हम जाते हैं तभी बिल पास होता है कई बार ग्राम पंचायतों के द्वारा भी पैसे आहरित कर लिए जाते हैं, आपने जिस ग्राम पंचायत के बारे में बताया है कल ही जाकर निरीक्षण करूंगा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाए गए तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराऊंगा !

*जी के मिश्रा एसडीओ जनपद पंचायत कोतमा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget