मसीरा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण
शहडोल
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के अंतर्गत मसीरा रेत खदान में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा था और रेत काफी महंगे दामों में सप्लाई भी की जा रही हैl वंशिका ग्रुप के मनमानी एवं गाइड लाइन से हटकर रेत का उत्खनन होने पर अधिकारियों द्वारा भी किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा हैl जबकि पूर्व में वंशिका ग्रुप के कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के मध्य विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो चुकी हैl रेत कंपनी के मनमानी एवं अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा हैl ग्रामीणों की मांग पर विधायक ब्यौहारी ने भी अपना समर्थन जताया हैl
*यह कहा गया ज्ञापन में*
अनशन स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने तहसीलदार दीपक पटेल को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि मसीरा घाट रेत खदान में उठाओ एवं भंडारण हेतु वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा ठेका लिया गया है उक्त कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध उत्खनन किया जा रहा है, शिया के नियमानुसार रेत खदान संचालित करने से पूर्व बोर्ड एवं सीमा की पत्थर गड्डी करा कर सार्वजनिक स्थान लगाना चाहिए जो कि यहां नहीं किया गया है, किसी भी पुल से 200 मीटर की दूरी पर रेत खदान में उत्खनन किया जाना चाहिए जबकि वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल के समीप ही पुल के पाया के नीचे भारी भरकम मशीन लगाकर रेत खनन किया जा रहा है, रेत खदान से 5 किलोमीटर की दूरी पर भंडारण किया जाना चाहिए लेकिन इनके द्वारा मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर भंडारण किया जा रहा है और तो और भंडारण स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जंगल विभाग की सीमा प्रारंभ हो जाती है ज्ञापन में कहा गया कि एग्रीमेंट में खसरा नंबर दूसरी जगह का है और भंडारण किसी और जगह किया जा रहा है, नियमानुसार प्रधानमंत्री सड़क मैं 10 टन से अधिक वाहन का प्रवेश निषेध है लेकिन यहां सारे नियमों को तार-तार कर के 40 टन से अधिक भारी-भरकम वाहन का परिवहन कराया जा रहा है जिसके कारण प्रधानमंत्री सड़क की रोड क्षतिग्रस्त हो गई है, मुख्य मार्ग में भारी भरकम वाहन कतार बद्ध तरीके से खड़े रहते हैं जिसके कारण पूरे सड़क में कीचड़ एवं रेत फैली रहती है इसके अलावा इसके अलावा रेत खदान में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है एवं वंशिका कंट्रक्शन द्वारा तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए बाहरी लोगों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को धमकियां दी जा रही हैं।
*तो क्या गुप्ता संभाल रहा मिनी मैनेजमेंट*
मसीहा घाट में पूर्व में रेत के अवैध खनन को लेकर उपजे विवाद के कारण कंपनी के महाप्रबंधक सहित एक अन्य कर्मचारी को जेल की हवा खानी पड़ी थी महाप्रबंधक तो कंपनी का खासम खास व्यक्ति है और वह अभी भी कंपनी का मैनेजमेंट संभाल रहा है वही जिला मुख्यालय का गुप्ता नामक युवा द्वारा मिनी मैनेजमेंट संभाला जा रहा है। जन चर्चा यह है कि उक्त युवा इन दिनों महाप्रबंधक का चहेता बना हुआ है और अपने चहेतों को कंपनी से उपकृत कराने में उक्त गुप्ता नामक युवक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अब देखना यह है कि प्रशासन में बैठे नुमाइंदों द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही की जाती हैl