बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों से दोस्ती कार्यक्रम का किया आयोजन

बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों से दोस्ती कार्यक्रम का किया आयोजन 


अनूपपुर/कोतमा

14 नवम्बर को चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत  बाल दिवस के दिन रेलवे परिसर अनूपपुर के सभा कक्ष में आरपीएफ , जीआरपी एवं टीटी अधिकारियों के साथ चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपीएफ अधिकारी  बिषन सिंह उप निरीक्षक आरपीएफ अनूपपुर  के द्वारा किया गया। चाइल्ड लाइन डायरेक्टर सुशील कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। सभी अधिकारियों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए, जिसके कारण चाइल्ड लाइन टीम एवं रेलवे सुरक्षा के बीच बेहतर तालमेल हो सके। चाइल्ड लाइन समन्वयक कपिल शुक्ला ने कार्यक्रम में जुड़े अधिकारियों को चाइल्ड लाइन 1098 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। परिचर्चा के पश्चात हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमे सभी ने हस्ताक्षर कर बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण के संदेश में बल प्रदान किया। कार्यक्रम में आरपीएफ अधिकारी बिषन सिंह, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर सुशील कुमार शर्मा, चाइल्ड लाइन अनूपपुर केंद्र समन्वयक कपिल शुक्ला , चाइल्ड लाइन काउंसलर मधु साहू, टीम मेंबर जसवंत, सरोज,उत्तरा एवं मानाराम भरिया    एवं रेलवे पुलिस बल के साथ टीटी उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget