संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ग्राम पंचायत धनगवा में आमसभा संपन्न

संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ग्राम पंचायत धनगवा में आमसभा संपन्न


अनूपपुर/जैतहरी

दिन शुक्रवार दिनांक 26 नवंबर 2021 को जैतहरी तहसील के ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी में संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू वा मध्य प्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त आह्वान पर आम सभा किया गया।

आम सभा संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के समर्थन में किया गया, वक्ता गणों ने नरेंद्र मोदी सरकार के किसान विरोधी मजदूर विरोधी एवं आम जनता विरोधी नीतियों का खुलकर आलोचना किया । 

उन्होंने  मांग किया है कि तीनों कृषि कानून जो किसान विरोधी है, उसे संसद के दोनों सदनों में पारित कर सरकार रद्द करवाएं , एमएसपी की गारंटी दो, बिजली कानून अधिनियम 2020 को रद्द करो, एक साल से चलाए जा रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को स्थाई नौकरी एवं एक करोड़ रुपए का मुआवजा दो, पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल एवं डीजल में बढ़े हुए कीमतों को वापस लो , पराली जलाए जाने को राष्ट्रद्रोह घोषित किए जाने कानून को वापस लो, लखीमपुर  खीरी  में किसानों का किए गए हत्या के हत्यारों को फांसी दो, एवं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से मुक्त करो ,आदि मांगों को लेकर  आम सभा किया गया ।

आम सभा की अध्यक्षता महिला नेत्री कामरेड सुमित्रा राठौर ने किया ।आम सभा को नीरज सिंह राठौर आनंद राम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील समिति के सचिव कामरेड ओम प्रकाश मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति के सचिव कामरेड भगवान दास संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने संबोधित किया ।

अध्यक्षीय भाषण में महिला नेत्री सुमित्रा राठौर ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों का तीखी आलोचना करते हुए ग्राम पंचायत धनगवा  पूर्वी के महिलाओं को अपील किया कि सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर के संघर्ष करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget