आपसी रंजिश में युवक की फावड़ा मारकर हत्या, एक युवक घायल
अनूपपुर।
6 नवंबर 2021 थाना चचाई के समीप शुक्रवार की रात दो लोगों के बीच हुए विवाद में एक युवक की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है। इस घटना में 36 वर्षीय कमलभान पिता छोटेलाल बर्मन निवासी चचाई थी शरीर के कई हिस्सों में गंभीर अंदरूनी चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई वहीं 35 वर्षीय अविनाश पिता रतिया कोल निवासी चचाई के सीने में एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है जोकि उपचार के बाद अब ठीक हालत में है। मृतक चचाई पावर हाउस में ठेका मजदूर भी है। हत्या की वारदात चचाई के सेकंड एफ कॉलोनी में घटित हुई। बताया गया कमलभान की हत्या चचाई निवासी अज्जू अज्जू कोल पिता पन्ना कोल के द्वारा की गई है। बताया जाता है मृतक अपने कमरे में कुछ दोस्तों के साथ था जहां अज्जू का पहले बबलु से किसी बात को लेकर विवाद हुआ वहां से अज्जू चला गया और कुछ देर बाद फावड़ा लेकर आया तो कमलभान मिला और उसे फावड़े से कई प्रहार कर दिए जिससे वह वहीं गिर गया उसी समय अविनाश वहां पहुंचा और बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसे भी अज्जू के द्वारा फावड़ा चलाया गया जिससे अविनाश के चेहरे पर चोट आई। बताया गया कॉलोनी में डीजे बजाकर कई युवक दिवाली का आनंद उठा रहे थे जैसे उन्हें घटना का पता चला तो सभी दौड़कर आए तो आरोपी वहां से भाग निकला। रात को ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने कमलभान को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया जबकि अविनाश का इलाज किया गया। शनिवार सुबह मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम हुआ।घटना का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के बयान भी विरोधाभास आ रहे हैं। थाना प्रभारी चचाई बी एन प्रजापति ने कहा कि आपसी रंजिश की वजह से यह घटना हुई। मामले की जांच की जा रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर राजन ने कहा कि दोनों पक्ष के लोग आपस में शराब पी रहे थे जहां विवाद हुआ और फिर यह घटना हुई।