गरीब महिला के पीएम आवास के घर का रास्ता अतिक्रमणकारियो, दबंगो ने किया बन्द
*पहले भी हो सकी है शिकायत नही हुई कार्यवाही, सीएमओ दबंगो के आगे नतमस्तक*
अनूपपुर
नवगठित नगर परिषद बनगवां में आए दिनों कुछ ना कुछ कारनामे सामने आते हैं शिकायते होती है मगर कोई भी कार्यवाही नही होती। अधिकारी कर्मचारी केवल खानापूर्ति करके मामले को रफ दफा कर देते हैं आम जनता गरीबो की कही सुनवाई नही हो रही लगातार कोयलांचल क्षेत्र में शासकीय जमीनों पर पर वहाँ पर रहने वाले नेता. दबंग, लोग बहुत सारे जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं यहाँ तक कि कई लोग तो कॉलरी के कमरों तक मे कब्जा करके बैठ गए हैं। जिसको प्रशासन खाली कराने में असमर्थ साबित हो रहा हैं एक मामला इसी तरह अवैध अतिक्रमण राजनगर क्षेत्र से आ रहा है। बनगंवा नगर परिषद के काली बस्ती वार्ड़ न. 2 में रहने वाली गरीब महिला दुआ बाई पनिका का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बना हुआ है जहां पर चारों तरफ से अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा लिया अचरज की बात तो यह है की यह कब्जा किसी गली मोहल्ले में नहीं बल्कि मेन रोड राजनगर वार्ड नंबर 2 सड़क के बगल में किया गया है जहां पर कब्जा किया गया है वहां पर नाली का पानी प्रभावित होकर वही पर गंदा पानी भर रहा है इस कब्जे की वजह से पूरी तरह से नाला बंद हो चुका है और वह नाली में तब्दील हो गया सभी की नजर इस पर पड़ती है पर कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं रख रहा है आखिरकार अतिक्रमणकारियों को इतना सह देकर कर कौन रखा है। गरीब महिला के घर के चारो तरफ कब्जा होने के कारण पूरी तरह चारो तरफ रास्ता बंद होने पर महिला परेशान हैं मगर प्रशासन आंख बंद करके धृतराष्ट्र की तरह बैठा है इस कई माह पहले भी इस मामले की शिकायत हो चुकी है मगर सीएमओ को जानकारी के बाद कान में अभी तक जूं भी नही रेग रहा है।
*इनका कहना है*
*इस मामले की जानकारी लेने के लिए चर्चित बनगंवा प्रभारी सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा जो इस समय डोला, डूमर कछार के सीएमओ के भी प्रभार में है बात करना चाहे तो उन्होंने कॉल काट दिए इनका मोबाइल कभी भी रिसीव नही होता।
पूरा मामला मेरे पास या मेरे आफिस भिजवा दे मैं अभी मामले को दिखवा लेता हूँ।
*अभिषेख चौधरी पुष्पराजगढ़ एसडीएम एवं प्रभारी एसडीएम कोतमा*