रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए चचाई पुलिस ने ट्रैक्टर किया जप्त
अनूपपुर/चचाई
चचाई पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की गीता ग्राम तरफ से एक ट्रैक्टर जो अवैध रेत लोड़ कर अमलाई तरफ की ओर जा रहा जिसमें अवैध रेत चोरी का परिवहन किया जा रहा जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की बताएं हुए स्थान पर मोहाड़ा तिराहा अमलाई पर पहुंचकर लगभग 1:20 बजे ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 2405 को रुकवाते हुए वाहन में लोड रेत के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें वाहन में मौजूद ट्रैक्टर चालक कमल कुमार बैगा पिता मरुहा बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी बरगवां द्वारा ट्रैक्टर में लोड़ रेत के संबंध में कोई भी दस्तावेज ना होना बताया गया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ 379/ 414 ता0हि एवं 421 खनिज अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 130(3)177 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बी.एन प्रजापति उप निरीक्षक सुनीता गुप्ता आरक्षक अब्दुल कलीम की अहम भूमिका रही है।