प्लेटफार्म में डिस्प्ले बोर्ड ना होने से यात्रियों को हो रही परेशानी
अनूपपुर/अमलाई
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत अमलाई स्टेशन में डिस्प्ले बोर्ड ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा हैl बताया जाता है कि डिस्प्ले बोर्ड के ना होने से यात्रियों को एसी कोच, स्लीपर कोच आदि किस स्थान पर लग रहे हैं इसकी जानकारी नहीं हो पाती और प्लेटफार्म में ट्रेन के आने के बाद उन्हें भागदौड़ भी करना पड़ता है जिससे कभी दुर्घटना भी घट सकती हैl अमलाई रेलवे स्टेशन बिलासपुर डिवीजन का अच्छा खासा राजस्व प्रदान करने वाला रेलवे स्टेशन है और यहां प्लेटफार्म नंबर 3 एवं प्लेटफार्म नंबर 4 में डाउन एवं अप ट्रेनें आती हैंl दोनों ही प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार का डिस्प्ले बोर्ड यात्रियों की सुविधा के लिए नहीं लगाया गया हैl अनेकों बार रेलवे एवं स्टेशन प्रबंधन से इस संबंध में ध्यान देने की अपेक्षा स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों ने की है लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई हैl यात्रियों का कहना है कि यदि स्टेशन के प्लेटफार्म में डिस्प्ले बोर्ड लगवा दिया जाए तो कोच एवं बोगी का स्थान पता चल जाएगा और यात्रियों को ट्रेन में बैठने के लिए किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगीl