क्यूं कर रहे हैं दुरूपयोग, नगर परिषद में सीएमओ साहब रात में रोज मनवाते है दीवाली

क्यूं कर रहे हैं दुरूपयोग, नगर परिषद में सीएमओ साहब रात में रोज मनवाते है दीवाली ?


अनूपपुर

नगर परिषद डोला, डूमर कछार एवं वनगंवा किसी न किसी कारण हमेशा सुर्खियो में रहता हैं। तीनो नगर परिषद के एक ही प्रभारी सीएमओ है राजेन्द्र कुशवाहा ये लगातार कोयलांचल में सुर्खियां बटोरने में लगे हैं कभी भाजपा के लोगो से वैक्सीन का टोकन बटवा देते हैं तो कभी भर्ती वाले मामले में लोगो को जानकारी उपलब्ध न कराकर लोगो को परेशान करते रहते है।इनके कार्यकाल में ही एक कर्मचारी सीएमओ बनकर परिषद में काम करने लगा और सीएमओ के नाम से हस्ताक्षर भी करने लगा था जो सोशल मीडिया में पत्र वायरल हुआ समाचार पत्रों पर भी प्रकाशन हुआ। अभी एक मामला सीएमओ साहब का फिर से सामने आ रहा हैं इस बार बिजली का दुरूपयोग करने का मामला आ रहा हैं जिसक कारण ये लोगो के बीच चर्चा में बने हुए है। दीपावली के त्यौहार में लोग जरूर 2 लाइट की जगह 4 लाइट जला लेते हैं मगर दीपावली गुजरे 20 दिन से ज्यादा हो गया है और सीएमओ साहब अभी तक बिजली का दुरूपयोग कर दीवाली मनवा रहे हैं।


*बिजली का दुरूपयोग*

नगर परिषद वनगंवा में परिसर में इस समय दीवाली जमकर मनाई जा रही है जब कि दीवाली गुजरे 20 दिन हो गए हैं मगर नगर परिषद के परिसर में रात के समय 50 लाइट जलाकर सीएमओ साहब क्या बताना चाह रहे हैं कि बिजली खपत में वनगंवा नगर परिषद प्रदेश ने पहला स्थान हासिल कर लेगा।और सीएमओ साहब को इनाम दिया जाएगा यही बिजली और लाइट जिन स्थानों में अंधेरा रहता हैं वहाँ पर लगवा दे तो शायद जनहित के एक काम तो अच्छे से हो जाये मगर ऐसा नही हो रहा हैं बिजली और बिजली के बल्बों का दुरूपयोग हो रहा हैं। जितनी बिजली की बल्ब नगर परिषद में लगाई गई हैं उतनी लाइट तो जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय यहाँ तक कलेक्टर कार्यालय में भी नही लगी है। जबकि देख में पीएम सीएम बिजली कंपनियां बिजली बचाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा हैं।

*300 फिट में 41 लाइट*

नगर परिषद के बाउंड्री में 41 बिजली के बल्ब लगाए गए हैं रात में पूरे 41 बल्बों को जलाकर पूरी रात रखा जाता हैं जबकि न तो वहाँ पर बाजार है न कोई कॉलोनी फिर भी बिजली का पूरी रात दुरूपयोग लोगो के समझ से परे है इस लाइट के कारनामे में कुछ न कुछ खेल जरूर हुआ होगा क्यू इतनी सारी लाइट लगवाने में लाखों का सामान की खरीददारी भी हुई होगी जिसमें भी लंबा गोलमाल हो सकता हैं इस खेल में इनसे जुड़े लोगों को जरूर कुछ कुछ फायदे हुए होंगे जिसकी जानकारी लेने पर ही पता चल पाएगी।

*एसईसीएल की बिजली का उपयोग*

वनगंवा नगर परिषद के पूरे क्षेत्र में बिजली विभाग की बिजली की सप्लाई नही है वहाँ पर केवल एसईसीएल की बिजली की सप्लाई है चाहे लोग कॉलरी कर्मचारी अपने घरों में उपयोग करे या प्राइवेट व्यक्ति घरों और चाहे दुकानों में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनने के बाद कार्यालय में उपयोग होने वाली बिजली भी कॉलरी के तरफ़ से दी गयी है जिसका सीएमओ साहब जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं जिससे हर माह एसईसीएल को लाखों रुपये की हानि उठानी पड़ती हैं। कॉलरी प्रबंधन सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा कर रहा हैं। एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी एसी कार्यालय बैठकर केवल पगार लेकर अपना काम कागजी खानापूर्ति करके पूरा कर लिया जाता हैं।

*लापरवाह सीएमओ*

तीनो नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ राजेन्द्र कुशवाहा काफी लापरवाह है इनकी पहुँच ऊपर तक होने के कारण कोयलांचल क्षेत्र में तीनों नगर परिषद का चार्ज मिला हुआ है और जमकर क्षेत्र में आराम फरमा रहे हैं इनकी शिकायत तो बहुत होती हैं मगर उपर तक पहुँच होने के कारण कार्यवाही नही होती। बड़ी मुश्किल में एक छोटी सी कार्यवाही जरूर हुई थी एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन में हुई थी जिसका जबाब सीएमओ साहब से भोपाल से मांगा गया था मगर इन्होंने अपनी पहुँच के कारण जबाब नही दिए जिसके कारण भोपाल से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इनकी एक वेतनवृद्धि रोककर इन पर कार्यवाही हुई थी।

*इनका कहना हैं*

इस मामले में सीएमओ से बात करे 1 लाइट जलाए या 100 लाइट उसमे मैं क्या कर सकता हूँ उनका कार्यक्षेत्र है। 

*मकबूल खान संयुक्त संचालक प्रशासन नगरीय विकास  शहडोल*

वहाँ पर बाजार लगने के कारण लाइट लगाई गई हैं हम ऐसा कर सकते है कि अब रोज लाइट न जलाकर सप्ताह में 2 दिन लाइट चालू करवाया करेंगे।

*राजेन्द्र कुशवाहा प्रभारी सीएमओ वनगंवा*

मुझे इस मामले की बिल्कुल जानकारी नही है मैं पूरा मामला दिखवा लेता हूँ।

*मोहनीश टंडन सब एरिया इंजीनियरिंग*

मैं अभी बॉस के साथ आफिस में बैठा हूँ अभी बात नही हो पाएगी खाली होने पर बात करूंगा।

*एम पी सिंह सब एरिया मैनेजर*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget