घर पर महिला की मौत, कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
5 नवंबर 2021 कोतवाली थाना व नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 2 चंदास टोला में विगत रात दीपावली के अवसर पर खाना पीना खाकर अत्यधिक शराब के नशे में घर के पास फिसलने से चेहरे में चोट आने तथा उसके बाद अकेले रात में घर में रहने पर सुबह होते ही मौत की खबर आ गई जिस पर कोतवाली अनुकूल निरीक्षक अमर वर्मा मोहल्ला वासियों की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव का पंचनामा कराकर शव परीक्षण कराया तथा घटना की जांच प्रारंभ की बताया गया है कि मृतिका सविता पति रामकुमार साहू 35 वर्ष मूलतः सरगुजा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जो विगत कई साल पहले कचरा बीनने के ठेकेदारी के अंतर्गत मजदूरी करने के लिए अनूपपुर आकर वार्ड नंबर 02 चन्दासटोला अनूपपुर झोपड़ी बनाकर रह रही है वही मृतिका का पति रामकुमार साहू एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर अनूपपुर के ही वार्ड नंबर 10 शांतिनगर में रह रहा है 04 नवंबर की रात दीपावली के दिन मृतिका पड़ोस की अन्य लोगों के साथ शराब पीकर घूम रही थी तथा घर के पास अचानक फिसल गई जिससे उसके चेहरा मे चोट आई वह घर पर अकेले जमीन में सो गई सुबह मोहल्ला वासियों के देखने पर कोतवाली अनूपपुर में मृत होने की सूचना दी गई जिस पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा एवं पीएम की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की।