प्रगतिशील लेखक संघ इकाई की मासिक बैठक सम्प्पन्न
अनूपपुर
कल दिनांक २८ नवम्बर को प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर की बैठक सायं ४ बजे लेखक संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री बाल गंगाधर सेंगर के निवास पर आयोजित हुई जिसमें लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल, सचिव रामनारायण पाण्डेय, सम्भागीय संयोजक विजेन्द्र सोनी , बाल गंगाधर सेंगर, रावेन्द्र सिंह भदौरिया तथा जीवेन्द्र सिंह ने अपने अपने विचार रखे ।
श्री ईश्वर सिंह दोस्त को साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर, प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के सभी सदस्यों ने दूरभाष पर उन्हें बधाई संप्रेषित की ।
दिसम्बर माह की बैठक २६ दिसंबर दिन रविवार को ग़ालिब के जन्मदिन पर जो २७ दिसंबर को होता है, इसी दिन इंडियन कॉफी हाउस चचाई में रखी गई है जिसमें निम्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित हैं -
० ग़ालिब के कृतित्व व व्यक्तित्व पर सम्भाषण
० काव्य पाठ
० लेखक संघ के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
बैठक के अंत में प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के सचिव रामनारायण पाण्डेय ने बाल गंगाधर सेंगर और सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।