धरना प्रदर्शन, चकाजाम बाजार रहेगा बंद, जनता और व्यापारी में बढ़ रहा आक्रोश

धरना प्रदर्शन, चकाजाम बाजार रहेगा बंद, जनता और व्यापारी में बढ़ रहा आक्रोश


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील मुख्यालय में 16 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को राजेन्द्रग्राम के व्यापारी संघ और ट्रांसपोर्ट संघ द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर बाजार बन्द का आह्वान किया गया है मंगलवार को व्यापरियों ने दुकान बंद कर राजेन्द्रग्राम के करौंदी तिराहे में धरना प्रर्दशन और चका जाम करने का निर्णय लिया है।

आपको बतादें कि बीते 4 माह पूर्व 8 जुलाई 2021 को तेज बारिश की वजह से अनूपपुर जिले से पुष्पराजगढ़ पहुँच मार्ग में पड़ने वाला पहाड़ जिसे किररघाट के नाम से जानते है वह तेज बारिश की वजह से 3 जगह से टूट कर धसक गया और मार्ग पृरी तरह आवागमन के लिए अवरुद्ध हो गया जिसे देखते हुए 9 जुलाई 2021 को कलेक्टर सोनिया मीणा द्वारा अनूपपुर पुष्पराजगढ़ मार्ग को निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए पृरी तरह से वाहनों के आवागवन पर रोक लगा दी गई और अनूपपुर पुष्पराजगढ़ अमरकंटक आने जाने वाले राहगीरों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई जो राजेन्द्रग्राम करौंदी तिराहे से होकर वाया जैतहरी होकर अनुपपुर पहुचता है। 

अनूपपुर जिले से पुष्पराजगढ़ मुख्यालय पहुँचने के लिए राजेन्द्रग्राम से जैतहरी मार्ग से आवगमन किया जा रहा जिससे करौंदी जैतहरी मार्ग में पड़ने वाले बैहार घाट में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है बीते पूर्व माह हुए सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की जान तक चली गई हैं वही इस मार्ग से रोजाना व्यापरियों का आना जाना भी लगा रहता है जिससे अत्याधिक परेशानियों का सामना राहगीरों को उठाना पड़ता है अनूपपुर से राजेन्द्रग्राम की दूरी 30 किमी मीटर है किररघाट अवरुद्ध हो जाने से राजेन्द्रग्राम जैतहरी होकर अनूपपुर पहुचने में 50 किमी का सफ़र तय करना पड़ता है जो जान जोखिम में डाल कर सफर करने को राहगीर मजबूर है जुलाई माह से अब तक किररघाट मार्ग बंद होने से पुष्पराजगढ़ की आर्थिक गतिविधियों में काफी फर्क पड़ा है वही पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले पीएम आवास के हितग्राहियों को काफी महंगी रेत खरीदना पड़ रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता जनार्दन को उठाना पड़ रहा है बाक्साइड खदान से निकाले जाने वाला बाक्साइड पृरी तरह से किररघाट मार्ग अवरुद्ध होने से पृरी तरह से बन्द है मजदुरो को काम पर नही रखा जा रहा मजदुरो पर भी आर्थिक संकट का बोझ मंडरा रहा है पुष्पराजगढ़ की जनता कोरोनकाल के लॉकडॉउन की मार से उभर नही सकी और किररघाट मार्ग अवरुद्ध हो जाने अब बड़ी हुई मंहगाई की मार झेलने को मजबूर है।

गौरतलब है कि अवरुद्ध हुए किररघाट मार्ग निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने को लेकर पूर्व में विभिन्न सत्ताधारी दल ज्ञापन और चक्काजाम धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया है फिर भी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे ठेकेदार कछुआ गति से निर्माण कार्य कर रहा है आज दिनाँक तक निर्माण कार्य पूर्ण नही किया जा सका जिससे अब नाराज हो कर राजेन्द्रग्राम के व्यापारी और ट्रांसपोर्ट संघ अब सामने आ रहा है और दिनाँक 16 नवम्बर 2021 को राजेन्द्रग्राम के करौंदी तिराहे में राजेन्द्रग्राम के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर संघ ने अपनी दुकानें बंद कर धरना प्रदर्शन चकाजाम करने का निर्णय लिया है ।

 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget