पैसेंजर ट्रेनों के सामान्य टिकट सहित परिचालन को लेकर रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

पैसेंजर ट्रेनों के सामान्य टिकट सहित परिचालन को लेकर रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/कोतमा

आज कोतमा नगर के सैकड़ो व्यापारी आमजन व युवाओं ने कोतमा रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम पैसेंजर ट्रेनों को प्रारंभ करने व रिजर्वेशन सिस्टम को समाप्त कर सामान्य टिकट में परिचालन को लेकर ज्ञापन सौंपे व्यापारियों ने एक जुट होकर रेल मंडल से यह बात रखे कि कोरोनाकाल के समय मार्च 2020 और 2021 में लॉकडाउन के कारण जिन ट्रेनों का परिचालन कोरोना की गाइड लाइन के कारण बंद किया गया था। कोविड-19 के कारण व्यापारी और छात्रों के आवागमन की सुविधा लगभग ठप हो गई है जिस कारण से छात्रों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वही ट्रेनों के परिचालन बंद हो जाने से पूरा व्यापार चौपट है व महंगाई भी चरम पर हो गई है। आवागमन की समश्या अलग खड़ी है। 

*मार्च 2020 से बंद है लोकल ट्रेन*

लोकल बन्द पड़ी ट्रेनों के परिचालन न होने के कारण जनता परेशान है। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो से जिला मुख्यालय,शहडोल, उमरिया कटनी बिलासपुर जबलपुर तक कोर्ट कचहरी,स्कूल कॉलेज,चिकित्सालय व अन्य कार्य से प्रतिदिन यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्री प्रभावित व परेशान है। लोकल ट्रेनों के परिचालन बन्द होने से एक तो आवागमन की समस्या है दूसरे यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। फिलहाल सिर्फ अम्बिकापुर दुर्ग, चिरमिरी बिलासपुर, अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन संचालित हैं। बाकी चिरमिरी- कटनी ,चिरमिरी- चंदिया, अंबिकापुर- शहडोल, चिरमिरी-रीवा  बन्द है।

*सामान्य सीट में रिजर्वेशन के नाम पर रेलवे कर रही अनुचित वसूली* 

लोकल ट्रेनों को बन्द कर रेलवे में सामान्य टिकट सेलिंग को बन्द कर रिजर्वेशन सिस्टम लागू करने से आम जन परेशान हैं। बिजुरी राजनगर चिरमिरी जमुना कोतमा क्षेत्र

कोयलांचल क्षेत्र है जहाँ से सरकार को अरबो रुपये राजस्व प्राप्त होते हैं मगर सुविधा के नाम कुछ भी नही है। आज भी नागपुर भोपाल दिल्ली जैसे शहरों के लिए इस क्षेत्र से सीधी रेल सेवा नही है।  ले देकर छह जोड़ी ट्रेनों के अप डाउन परिचालन बस की सुविधा क्षेत्रीय जनता के पास थी जो कोरोनाकाल से बन्द है।कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का नाम देकर पैसेंजर की तरह चलाकर,तीन से चार गुना किराया रेलवे वसूल रही है। जनरल बोगी की सामान्य सीटो का नम्बर एलाट कर रिजर्वेशन का किराया वसूला जा रहा है। 

*ये रहे उपस्थित*

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनिल गुप्ता, कोतमा विकास मंच अध्यक्ष, अख्तर हुसैन बोहरा,राजेश खटोड़,प्रदीप उपाद्याय,दीपेश जैन,राजकमल तिवारी, अनुज जैन,निपेन्द्र सिंह,पिक्कू जैन सत्कार, अजय ताम्रकार,प्रदीप मिश्रा,रामभुवन,पुनीत सेन सहित नगर के व्यापारी युवा जन उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget