डीजल चोरो का आतंक, पुलिस नही लगा पा रही लगाम, लगातार वाहनों से सेंधमारी
अनूपपुर/कोतमा
थाना अंतर्गत डीजल चोरी रोकने का नाम नहीं ले रहा है डीजल चोर गिरोह चार पहिया वाहनों में हथियारों से लैस होकर हाईवे में पेट्रोल पंपों में तथा सड़क के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करके ले जा रहे हैं यह सिलसिला काफी दिनों से अनवरत रूप से जारी है ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसकी जानकारी ना हो लेकिन पुलिस डीजल चोर गिरोह को पकड़ पाने में असफल साबित हो रही है । एक और पुलिस अधीक्षक जिले में अपराध कम करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में डीजल चोर गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है । डीजल चोरी की घटनाओं को लेकर कई बार थानों में भी वाहन चालकों ने लिखित में शिकायत दी लेकिन आज तक डीजल चोर गिरोह पुलिस पकड़ से दूर है । कोतमा नगर में काफी दिनों से डीजल की ओर गिरोह सक्रिय हैं । रात्रि में 12:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक डीजल चोर गिरोह के द्वारा नगर के पेट्रोल पंप एवं सड़क के किनारे तथा ढाबा में खड़े वाहनों की टंकियों के ताले तोड़कर उसमें से डीजल चोरी कर रहे हैं अगर ड्राइवर खलासी इन्हें देख लिया तो चोर गिरोह के द्वारा उन्हें हथियार का भय दिखाते हुए डरा धमका कर डीजल चोरी कर ले जाते हैं ।
करवाई शिकायत - 29-30 नवंबर की दरमियानी रात नगर के मॉडल स्कूल के सामने बने राइस मिल के बाहर खड़े ट्रक से डीजल चोर गिरोह के द्वारा टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर लिया गया । 30 नवंबर की सुबह वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 8488 का चालक नावेद खान निवासी धनपुरी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी खड़े वाहन से टंकी का ताला तोड़कर 100 लीटर डीजल चोरी कर ले गए हैं तथा वाहन क्रमांक एमपी 18 एच कार चालक सुरेश कुमार वैश्य निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी ने 250 लीटर डीजल चोरी होने एवं वाहन क्रमांक एमपी 18 85 888 का चालक अब्दुल खान ने 100 लीटर डीजल चोरी होने की शिकायत लिखित में थाने में दर्ज करवाई है उन्होंने पुलिस को बताया कि 29 30 नवंबर की दरमियानी रात 1:00 से 2:00 के बीच पांच छह नकाबपोश बदमाश ट्रक की टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी वही 27-28 नवंबर की दरमियानी रात बनिया टोला निवासी मोहम्मद शरीफ ने 29 नवंबर को लिखित में थाने में शिकायत दर्ज करवाई की रात में वाहन का करके सो गया था सुबह उठकर देखा तो डीजल की टंकी का ताला टूटा हुआ था उसमें से लगभग 120 लीटर डीजल चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया था कुल डीजल की कीमत लगभग ₹53000 आंकी गई है ।
रात के अंधेरे में करते हैं चोरी - डीजल चोर गिरोह के द्वारा बका देर रात के अंधेरे में चार पहिया वाहनों में 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद होकर हाईवे में निकलते हैं और हाईवे के किनारे बने ढाबों तथा पेट्रोल पंपों में खड़े वाहनों एवं सड़क के किनारे खड़े वाहनों की टंकियों का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस आज तक इन डीजल चोर गिरोह को पकड़ पाने में असफल साबित हो रही है ।