धारदार हथियार से हमला करने से अधेड़ की मौत, पुलिस की जांच शुरू
अनूपपुर/अमरकंटक
5 नवंबर 2021 अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 बांधामार में गुरुवार की रात आपसी वाद विवाद पर 48 वर्षीय हरि सिंह पिता बुद्धू सिंह गोड़ के शरीर में घातक हथियार से चोट पहुंचाने पर गंभीर होने से प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल अनूपपुर किए जाने पर अनूपपुर पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो गई, ड्यूटी डॉक्टर द्वारा दी गई सूचना अनुसार जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर द्वारा मृतक हरि सिंह के शव का पंचनामा कर पीएम कराया तथा परिजनों के कथन लेने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की बताया जाता है कि मृतक हरि सिंह अपने साथी रेवा सिंह के साथ नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड नंबर 6 बांधामार में 4 नवंबर 2021 की रात्रि में घूम रहा था इसी बीच रेवा सिंह की दुर्गेश नामक युवक के साथ बातचीत होने पर दुर्गेश धारदार हथियार लेकर रास्ते में रेवा सिंह का इंतजार कर रहा था उसी बीच रेवा की जगह हरि के पहुंचने पर दुर्गेश ने धारदार हथियार से हरि सिंह पर हमला कर दिया जिससे हरि सिंह के चेहरे,पैर में गंभीर चोट आई जिसे अमरकंटक अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर किया गया रहा जिस पर हरि सिंह के जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई अमरकंटक पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।