कॉलरी कर्मचारी की हत्या, सर पर चोट के निशान, पुलिस घटनास्थल पर
ब्रेकिंग न्यूज़
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत सरस्वती स्कूल के समीप कालरी कर्मचारी जो ड्यूटी की भेषभूषा में था बीती रात हत्या हो गयी है बिजुरी क्षेत्र की जनता दहशत में मृतक के सर पर गहरी चोट के निशान घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित पुलिस बल जांच में जुटी। हत्या किसने की कारण क्या था ये सारी बाते पुलिस के जांच के बाद पता चल पाएगी।