जिंदा होने का प्रमाण देने आए रिटायर कालरी कर्मचारी की पानी में डूबने से हुई थी मौत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के पसान गांव के पास स्थित नाले में 22 नवंबर 2021 की सुबह पानी में तैरते हुए एक व्यक्ति के सब को स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना थाना भालूमाडा पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंच कर नाले के बाहर पडे मृतक के बैग को देखा तो पता चला मृतक रंहगू यादव जमुना कॉलरी वार्ड नंबर 4 जो एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के कोयला खदान में काम करता था और सन 2019 में रिटायरमेंट होने के पश्चात अपने गांव चला गया था जांच अधिकारी उप निरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया प्रत्येक वर्ष पेंशन नियमित मिलती रहे इसके लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र देने के लिए जमुना कोतमा क्षेत्र में आना पड़ता था मृतक रंहगू यादव 22 नवंबर 2021 को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने बैंक और एसईसीएल कार्यालय के लिए आया था और सुबह पसान नाले के पास पानी के तलाश में गया था तभी उसे मिर्गी आ गई और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।