खेत मे काम कर रहे मजदूर की अस्पताल पहुचने से पहले मृत्यु, कारण अज्ञात
अनूपपुर
6 नवंबर 2021 जिले के देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बरहाटोला (खम्हरिया) निवासी 40 वर्षीय राकेश सिंह पिता रामलाल सिंह जो अपनी पत्नी राधाबाई के साथ जिला पंचायत सदस्य अनूपपुर विश्वनाथ सिंह के खेत में पूर्व की भाति मजदूरी का काम कर रहा था तभी शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत खराब होने पर उसे गंभीर स्थिति में विश्वनाथ सिंह एवं अन्य के द्वारा ऑटो से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने राकेश सिंह को मृत घोषित कर जिला अस्पताल पुलिस चौकी में सूचना दी जिस पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा एवं शव परीक्षण कराने बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया,मृतक की पत्नी राधाबाई ने अपने कथन ने बताया कि वह अपने पति राकेश सिंह के साथ खेत में मजदूरी करती है प्रतिदिन अनुसार शुक्रवार को भी दोनों खेत में रहे तभी अचानक शाम को उनके पति की तबीयत खराब होने पर खेत मालिक विश्वनाथ सिंह को पड़ोसी के फोन से सूचना दिए जाने पर उनके पहुंचने पर गंभीर स्थिति में राकेश सिंह को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया इस दौरान परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर द्वारा राकेश सिंह को मृत घोषित किए जाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिला अस्पताल पुलिस मृतक की मृत्यु का कारण जानने के लिए डॉक्टर से शव परीक्षण कराकर घटना की अग्रिम जांच हेतु सम्बधित थाना को डायरी भेजी।