प्रसूता स्थिति हुई गंभीर जबलपुर ले जाते समय हुई मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप
अनूपपुर/
10 नवंबर 2021 को कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोलगढ निवासी पप्पू सिसोदिया की 22 वर्षीय पत्नी श्रीमती अनीता सिंह को प्रसव का दर्द होने पर 3 नवंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां महिला चिकित्सकों की सलाह पर शहडोल रिफर किए जाने पर परिजनों द्वारा प्रसूता को निजी चिकित्सालय श्री राम हॉस्पिटल शहडोल में भर्ती करा कर उपचार कर जिस पर श्री राम अस्पताल शहडोल द्वारा प्रसुता का अॉपरेशन किया गया जिसमें बच्चे का जन्म हुआ इस दौरान प्रसूता को भर्ती किया गया निरंतर भर्ती दौरान 7 नवंबर को हालत गंभीर होने पर श्री राम अस्पताल द्वारा मेट्रो अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया जहां पर प्रसूता की 9 नवंबर की शाम 4:00 बजे मृत्यु हो गई,परिजनों द्वारा मृतिका के शव को वापस अनूपपुर लाकर 10 नवंबर की सुबह कोतवाली अनूपपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्री राम चिकित्सालय शहडोल के चिकित्सको द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किए जाने से प्रसू्ता की मौत हुई है जिस पर जांच की जाए,परिजनों द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर की डॉक्टर टीम से शव परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौंप कर कथन लेने बाद जांच प्रारंभ की गई।