माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी परिसर में संपन्न
अनूपपुर
कोरोना काल के 2 साल बाद माहेश्वरी समाज शहडोल और अनूपपुर जिला ने संयुक्त रूप से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कंकाली देवी परिसर में किया।जिसमें माहेश्वरी समाज के लगभग 80 पुरुष महिला एवं बच्चों ने भाग लिया।दीपावली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी एवं 2 साल बाद हुई मुलाकात पर सबने एक दूसरे से रूबरू होकर हाल-चाल जाने एवं साथ ही मनोरंजन के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।समाज द्वारा सुबह से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला जिसमें स्वल्पाहार, भोजन,चाय की व्यवस्था भी की गई।एवं सभी ने लुफ्त उठाते हुए दीपावली मिलन समारोह को यादगार बना दिया।माहेश्वरी समाज के जाने-माने अजय एवं रितु मूंदड़ा द्वारा बड़ों एवं बच्चों के गेम कराए गए साथ में हाउजी का गेम भी हुआ जिसका सभी ने आनंद उठाया और इसी तरह कुछ कुछ माह में मिलते रहने की इच्छा व्यक्त की जिसका सभी सम्मानित सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य एम.एल.मंत्री, कमल मूंदड़ा, डॉक्टर पवन मूंदड़ा, लखोटिया अनूपपुर से राजा बियानी, अरुण बियानी, अमलाई से गट्टानी, मोहता जी की उपस्थिति कार्यक्रम में रही।कार्यक्रम का सफल संचालन माहेश्वरी समाज के सुनील मंत्री द्वारा किया गया। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए गेम के पुरस्कार वितरित किए गए एवं सभी लोगों ने कंगाली देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना एवं दर्शन किए।।